- जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की दिल्ली में होगी 3 अप्रैल को बैठक

विनोद उपाध्याय
मप्र के कांग्रेस के सभी शहर और जिला अध्यक्षों की दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों को बुलाया गया है। यह बैठक राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई है, जिसमें नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान दोनों नेता सभी अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय से सभी शहर और जिला अध्यक्ष के नाम पर एक पत्र जारी हुआ है। यह पत्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय मंत्री ने जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र के कांग्रेस के सभी शहर और जिला अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा का आयोजन किया गया है। यह चर्चा 3 अप्रैल को दिल्ली में इंदिरा भवन कोटला मार्ग पर होगी। इस चर्चा में सभी शहर और जिला अध्यक्ष को पहुंचना है। पत्र में सभी अध्यक्षों से कहा गया है कि 3 अप्रैल को दिल्ली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 25 मार्च तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इसका कंफर्मेशन दे दे। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बुलाए गए सभी अध्यक्ष से खडग़े और राहुल गांधी द्वारा वन-बाय-वन चर्चा की जाएगी। मप्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा दल-बदलकर कांग्रेस सरकार को गिरा दिए जाने के बाद से कांग्रेस इस स्थिति को बनने से रोकने के तरीके ढूंढने में लगी हुई है। इस मामले में गंभीर विचार-विमर्श करने के बाद कांग्रेस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि हमें संगठन को मजबूत करना होगा। इसी निष्कर्ष के परिणामस्वरूप अब सभी शहर और जिला अध्यक्ष को बुलाया जा रहा है और उनसे संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा कर योजना तैयार की जाएगी।
चौधरी और पटवारी एक साथ जाएंगे विंध्य के दौरे पर
विंध्य कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज पार्टी यहां हाशिए पर आ गई है। विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए विंध्य का मजबूत होना जरूरी है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपने पुराने गढ़ को मजबूत करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के तीन दिवसीय दौरे से हो रही है। प्रदेश प्रभारी व पीसीसी चीफ यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और उनसे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि मप्र कांग्रेस के प्रभारी विधायक हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अभा कांग्रेस के सचिव सहप्रभारी रणविजय सिंह 26 से 28 मार्च तक सतना, रीवा और सिंगरौली जिले के संयुक्त प्रवास पर रहेंगे। नेताद्वय 26 मार्च को दोपहर 12 बजे सतना पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। नेताद्वय उसी दिन दोपहर 2 बजे चित्रकूट, रामपुर बघेला, नागौद, रैगांव, मैहर जिले की मैहर एवं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से विधानसभा वार संगठनात्मक चर्चा करेंगे। चौधरी, पटवारी और सिंह 27 मार्च को सुबह 9 बजे सतना से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे रीवा पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे रीवा, गुढ़, त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सिमरिया एवं मऊगंज जिले की मऊगंज एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा वार कार्यकर्ताओं वन टू वन करेंगे। 28 मार्च को तीनों नेता 11 बजे सिंगरौली पहुंचेंगे, जहां वे सिंगरौली जिले में कंपनियों द्वारा भूस्वामियों, विस्थापितों एवं युवा बेरोजगारों के साथ किये जा रहे अन्याय के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश आंदोलन को संबोधित करेंगे। नेतात्रय उसी दिन दोपहर 2 बजे सिंगरौली में सिंगरौली, देवसर, धौहनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा वार व्यक्तिगत चर्चा करेंगे।
अभी होना है फेरबदल
एक तरफ दिल्ली में सभी जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है तो दूसरी तरफ भोपाल में शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की तैयारी की जा रही है। मप्र के नए प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी द्वारा संगठन में जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक परिवर्तन करने की पहल की गई है। इस पहल के परिणाम स्वरूप प्रदेश में अधिकांश जिला एवं शहरी इकाई के अध्यक्ष बदलने की तैयारी की जा रही है।