हर विधानसभा क्षेत्र में नाथ के एक सैकड़ा खास कार्यकर्ता होंगे तैनात

कांग्रेस

भोपाल/विनोद उपाध्याय/बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एक साथ कई रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत कमलनाथ ने प्रत्याशियों को कई तरह की मदद देने का प्लान बनाया है। इसमें हर क्षेत्र में ऐसे एक -एक सैकड़ा कार्यकर्ता की भी तैनाती की योजना है। यह वे कार्यकर्ता होंगे जिन्हें प्रदेश स्तर से भेजा जाएगा। यह वे कार्यकर्ता होंगे, जिन्हें न केवल सोशल मडिया में महारत हासिल होगी, बल्कि उन्हें राजनैतिक समझ भी होगी। यही कार्यकर्ता प्रदेश संगठन के लिए चुनावी फीडबैक देने का भी काम चुनाव के समय करेंगे। इससे यह तो तय है कि इस बार कांग्रेस भी चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया का जमकर उपयोग करेगी। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश स्तर पर एक वॉर रुम भी तैयार कर लिया है।
पार्टी द्वारा जिन कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाना है उन्हें, कमल नाथ के स्पेशल-100 का नाम दिया गया है। इनका काम प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सूचनाएं प्रसारित करने से लेकर फीडबैक जुटाने का होगा। पार्टी का आइटी विभाग विभिन्न मुद्दों को लेकर वीडियो भी तैयार करवा रहा है, जिन्हें प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही प्रसारित किया जाने लगेगा। वहीं, विभाग की एक टीम केवल भाजपा द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का अध्ययन करके उसका तोड़ निकालने के लिए तैयार की गई है। विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी का कहना है कि ये स्पेशल-100, प्रत्याशी कोई भी हो, उसके लिए काम करेंगे। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग पार्टी की बात आमजन तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। प्रत्याशी की ओर से सामग्री पोस्ट करने का काम यह  कार्यकर्ता करेंगे। फिर उस पर मिलने वाला फीडबैक संगठन तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस द्वारा घोषित होने वाले वचन पत्र, प्रमुख नेताओं की सभा, रोड शो सहित अन्य कार्यक्रमों की लिंक साझा करने के साथ ही समय-समय पर पार्टी की रीति-नीति से जुड़े वीडियो प्रसारित किए जाएंगे। ये सभी सामग्री राज्य स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी ,ताकि एकरूपता रहे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि भाजपा द्वारा जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, उस पर पलटवार होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने एक टीम तैयार की है, जो प्रमाणिक तथ्य उपलब्ध कराएगी।
तेज हुआ सोशल मीडिया पर वॉर
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस में सोशल मीडिया वॉर भी तेज हो गया है। दोनों पार्टियों के आईटी वॉर रूम में एक्सपर्ट घंटों एक-दूसरे के खिलाफ मुद्दे खोजकर वीडियो और मैसेज तैयार कर रहे हैं। यही नहीं, पार्टी की गतिविधियों को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को रोजाना सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की हर मोर्चे पर खास रणनीति बना रही है।  इसी कड़ी में कांग्रेस सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के लिए ताकत झोंक रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस ने आई टी सेल के अध्यक्ष बनाए हैं। ताजा हालातों में युवाओं को टारगेट करना ही हर पार्टी के लिए जीत का मंत्र है।

Related Articles