भोपाल/रवि खरे /बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में नए साल में रोजगार की बहार आने वाली है। सरकारी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में नौकरियों का द्वार खुलने वाले हैं। इसको देखते हुए रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। आलम यह है की 3 माह में 2.29 लाख नए युवाओं ने पंजीयन कराए हैं। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से प्रदेश के हर युवा को नौकरी मिलने की उम्मीद जागी है। रोजगार कार्यालय में इस समय पंजीयन कराने के लिए रोज भीड़ लग रही है। नौकरी मिलने की उम्मीद अकेले शाश्वत कुमार को ही नहीं हैं बल्कि रोजगार कार्यालयों में दर्ज हो चुके 29 लाख से अधिक (25 दिसंबर 2022 तक) युवाओं को भी है। भर्ती विज्ञापन निकलने के बाद से रोजगार कार्यालयों में हर दिन पंजीयन को लेकर भीड़ लग रही है। राज्य सरकार ने रोजगार पंजीयन पोर्टल की शुरूआत की है। इसके माध्यम से करीब तीन माह में 2.29 लाख नए पंजीयन हो चुके हैं।
29 लाख से अधिक युवाओं के रजिस्ट्रेशन
प्रदेश में रोजगार को लेकर राज्य सरकार लगाता प्रयास कर रही है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत इकाइयां प्रारंभ करने की सुविधा दी गई है। हर माह रोजगार मेलों के माध्यम से निजी संस्थाओं और उद्योगों में रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी राज्य के रोजगार कार्यालयों में 29 लाख से अधिक युवाओं के नाम दर्ज हैं। 20 नवम्बर 2022 तक 27,25,246 पंजीयन संख्या था जो 25 दिसंबर तक बढ़कर 29,01,218 हो गई। यानि 35 दिन में 1,75,972 और पंजीयन संख्या बढ़ गई। सागर ऐसा जिला है जहां के जिला रोजगार कार्यालय में सबसे ज्यादा 1,90,2216 पंजीयन है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी केआंकड़ों के मुताबिक मप्र में बेरोजगारी दर न्यूनतम 1.4 प्रतिशत हो गई है।
28/12/2022
0
111
Less than a minute
You can share this post!