अब मंडल वसूलेगा परीक्षा फार्म भरने पर भारी भरकम राशि

परीक्षा फार्म
  • परीक्षा का समय पास आते-आते बढ़ता जाएगा विलंब शुल्क

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। जिन स्कूलों ने अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के फार्म फीस के साथ जमा नहीं कराए हैं, उन्हें आज से बड़ा झटका लगने वाला है। इसकी वजह है, लेट फीस के नाम पर मंडल द्वारा वसूली जाने वाली भरी भरकम राशि।
आज से परीक्षा फार्म भरने पर एक पखवाड़े तक पांच हाजर रुपए विलंब शुल्क की वसूली की जाएगी। इसके बाद के पखवाड़े में यह शुल्क बढक़र दोगुना यानि की दस हजार रुपए हो जाएगा। इसके बाद  यही शुल्क 12 हजार रुपए हो जाएगा। दरअसल प्रदेश में ऐसी कई संस्थाएं हैं, जिनके द्वारा अब तक नियमित विद्यार्थियों के फार्म मय शुल्क के जमा नहीं कराए गए हैं। बीते साल भी कुछ संस्थाओं में यही स्थिति बनी थी, जिसके बाद मंडल ने शासकीय स्कूलों को फार्म भरने में विलंब शुल्क में छूट प्रदान कर राहत दी थी। दरअसल माशिमं द्वारा इस सत्र की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी।
इस तिथि तक फार्म भरने पर 1200 रुपए का शुल्क तय किया गया था। इसके बाद मंडल ने 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करने की सुविधा दी थी।  बाद में 31 अक्टूबर तक फार्म भरने पर दो हजार रुपए का बिलंब शुल्क लिया गया है। इसके बाद भी कई संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं किए गए हैं। अब आज से 15 नवंबर तक परीक्षा फार्म जमा करने पर पांच हजार रुपए और इसके बाद 16 नवंबर से 30 नवंबर तक 10 हजार रुपए का विलंब शुल्क देकर फार्म भरा जा सकेगा। इसके बाद परीक्षा शुरू होने के दस दिन पहले तक 12 हजार विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा किया जा सकता है।
शासन के निर्णय में देरी, छात्र परेशान  
माशिमं में नवमीं के नामांकन की सामान्य शुल्क के साथ अंतिम तिथि बीते रोज समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी नामांकन के लिए जरुरी उम्र को लेकर  लेकर शासन कोई निर्णय नहीं कर सका है। शासन की इस लापरवाही की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं। दरअसल मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु पांच वर्ष तय की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी हर साल जारी निर्देशों में पांच वर्ष की न्यूनतम आयु के विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश देने के लिए सत्र की शुरुआत में निर्देश जारी किए जाते हैं। इसके अनुसार माशिमं भी नवमीं के नामांकन में न्यूनतम आयु 13 साल (5 प्लस 8) की है, लेकिन कई विद्यार्थी शासकीय स्कूलों में आठवीं तक निरंतर पढ़ते हुए वर्तमान में 12 साल उम्र तक के भी है। वर्तमान में माशिमं में नवमीं के नामांकन का कार्य चल रहा है। जिसमें 31 दिसंबर 2010 के बाद के जन्म लेने वाले विद्यार्थियों का नवमीं में नामांकन नहीं हो रहा है। इससे हजारों की संख्या में विद्यार्थियों का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि मंडल ने 31 अक्टूबर तक निर्धारित की थी। मंगलवार को सामान्य शुल्क के साथ नामांकन की तिथि समाप्त हो गई। लेकिन उम्र की तिथि के मामले में शासन स्तर पर अभी तक को निर्णय नहीं हो पाया है। जिससे विद्यार्थी परेशान है कि वह नवमीं की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे या उन्हें इस साल वंचित कर दिया जाएगा।

Related Articles