अब बिजली… कंपनियां हर काम के वसूलेंगी दोगुनी कीमत

बिजली कंपनियां

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। विद्युत कम्पनी अब बिजली सम्बन्धित कामों के लिए दोगुनी कीमत वसूलेगी। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 31 मई को जारी नए विद्युत विनियम 2022 व राज्य सरकार के राजपत्र की अधिसूचना के अनुसार अब बिजली उपभोक्ताओं को नया विद्युत कनेक्शन लेना महंगा पड़ेगा।   इतना ही नहीं,  बल्कि विद्युत कम्पनी अब  घरेलू, कमर्शियल, औद्योगिक कनेक्शन, लोड बढ़वाने से लेकर उपभोक्ताओं द्वारा  मीटर चैक करवाने के अलावा  सुरक्षा निधि सहित बहुमंजिला भवन  व  कालोनियों में नए  विद्युतीकरण के लिए लगभग दोगुनी कीमत, यानी फीस लेगी। इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने सहमति दे दी है। इसके बाद सरकार ने इस मामले में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब विद्युत कम्पनी को ऊर्जा विभाग से  बढ़े हुए शुल्क के टैरिफ का इंतजार है। सम्भवत: जल्द इस मामले में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी कि  बिजली सम्बन्धित किन कामों के लिए कितनी बढ़ी हुई फीस तय की गई है। हालांकि विद्युत कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार के हिसाब से 31 मई से लागू बिजली सम्बन्धित ज्यादातर कामों के चार्ज, यानी शुल्क दोगुने कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर अब नया कनेक्शन लेने वालों को 31 मई को तय किए गए नए  शुल्क के हिसाब से भुगतान करना होगा।
अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी: बिजली सम्बन्धित कामो की 31 मई से फीस बढ़ाने के बाद इसका  सबसे ज्यादा असर  बहुमंजिला भवन या कालोनी में नया घर खरीदने  वाले मध्यम वर्ग  पर पड़ेगा , क्योकि  मल्टी मालिक बिल्डर या कालोनाइजर जब विद्युतीकरण के लिए विद्युत कम्पनी को ज्यादा फीस चुकाएगा तो उसकी वसूली वह  घर खरीदने या बनाने वालों से ही करेगा।

Related Articles