अब फूलों की खुशबू से महकेगा महाकाल लोक

महाकाल लोक
  • बिल्व पत्र और रुद्राक्ष के पौधे बढ़ाएंगे सुंदरता

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर अब अलग-अलग किस्म के फूलों की खुशबू से महकेगा। बता दें कि मंदिर प्रशासन इंदौर के कुछ चुनिंदा नर्सरी संचालक तथा दानदाताओं के सहयोग से महालोक में फूलों के करीब पांच हजार पौधों का रोपण कराया जा रहा है। महाकाल लोक परिसर का वैभव यहां लगी मूर्तियों और श्लोकों से तो है ही लेकिन इसकी सुंदरता और प्राचीन महत्व आने वाले दिनों में यहां लगाए जा रह पेड़-पौधों से भी होगी।
अब महाकाल लोक सुंदर और अलग- अलग किस्म के फूलों की खुशबू से महकेगा। मंदिर प्रशासन इंदौर के कुछ चुनिंदा नर्सरी संचालक तथा दानदाताओं के सहयोग से महालोक में फूलों के करीब पांच हजार पौधों का रोपण करा रहा है।
लगाए जाएंगे खुशबू वाले फूलों के पौधे
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि महालोक की भव्यता फूलों की सुंदरता और खुशबू से और निखार जाएगी। महाकाल लोक परिसर में बिल्व पत्र, रुद्राक्ष के वृक्ष लगाए गए है। अब मूर्तियों के आसपास की क्यारी, पाथवे व अन्य रिक्त स्थान पर देश विदेश की विभिन्न किस्म के सजावटी व खुशबू वाले फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।
आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु
पौधों का रोपण इंदौर के कुछ बड़े नर्सरी संचालक व दानदाता के सहयोग से कराया जा रहा है। इसमें मंदिर समिति पर किसी प्रकार का कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। देश विदेश से आने वाले भक्त यहां धर्म, कला, संस्कृति के साथ प्रकृति का भी आनंद ले सके साथ ही श्रद्धालुओं को भगवान शिव के वन में घूमने का एहसास हो इसलिए पौधे लगाए जा रहे हैं।
दमकेगा महाकाल का नंदी मंडपम
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर का नंदी मंडपम चुनाव आचार सहिंता के बाद नई साज सज्जा से दमक उठेगा। मंदिर समिति नदी मंडपम, नगाड़ा गेट की सीढ़ी तथा, नंदी मंडपम की रैंप पर नया मार्बल लगाने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य पूर्व में स्वीकृत जिसे पूरा किया जाना है।
फीकी पड़ गई चमक
नंदी मंडपम गर्भगृह के ठीक सामने वाला वह भाग है, जहा बैठकर भक्त भस्म आरती सहित अन्य आरती के दर्शन करते है। नंदी मंडपम में पूर्व से ही मार्बल लगा हुआ है, लेकिन काफी वक्त गुजर जाने से इसकी चमक फीकी पड़ गई है।
नया मार्बल लगाने की योजना
महाकाल महालोक बनने के बाद मंदिर की आंतरिक साज सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में नदी मंडपम में नया मार्बल लगाने की योजना है। इसकी स्वीकृति पूर्व में प्रबंध समिति की बैठक में हो चुकी है। मंदिर प्रशासन की मंशा आवण मास के बाद भीड़ कम होने पर मार्बल बदलने की थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
टनल में लगाया जा रहा मार्बल
महाकाल मंदिर में सुलभ दर्शन के लिए बनाई जा रही टनल का करीब साठ फीसद काम पूरा रा हो गया है। इन दिनों फ्लोरिंग का काम जारी है। मंदिर समिति यहां भी मार्बल लगवा रही है। क्लेडिंग आदि का काम भी प्रगति पर है। जल्द ही इस मार्ग से भक्तों का मंदिर में प्रवेश शुरू होगा। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में भीड़ वाले दिनों में इस मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।

Related Articles