अब अपना स्लॉट खुद किसान करेंगे तय

किसान

शिव सरकार गेहूं खरीदी की तैयारी में जुटी

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश सरकार ने इस साल के लिए की जाने वाली गेहूं खरीदी के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए प्लान तैयार कर सभी जिलों में कलेक्टरों को भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि इस बार सरकारी अमला नहीं बल्कि किसान ही तय करेंगे की कब उन्हें सरकारी खरीदी केन्द्रों पर गेहूं को बेचना है। इस बार गेहूं खरीदी के लिए 3, 480 केंद्र बनाए जा रहे हैं। दरअसल इस बार विभाग ने तय किया है कि किसानों को गेंहू बेचने के लिए अब तक अपनायी जाने वाली एसएमएस की प्रक्रिया को समाप्त कर उसकी जगह  किसान स्वयं खरीदी केंद्र पहुंच कर अपनी मर्जी के मुताबिक स्लॉट को लेगा। दरअसल अभी तक किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस मिलता था। इसके बाद किसान प्राप्त तिथि पर फसल बेचने खरीदी केंद्र पर जाता था, लेकिन अब निर्णय हुआ है कि किसान फसल बेचने के लिए निर्धारित नजदीक के उपार्जन केंद्र, दिनांक और समय के लिए स्लॉट का चयन खुद कर सकेगा। स्लॉट का चयन नियत तिथि से पहले करना अनिवार्य होगा। यह भी व्यवस्था की गई है कि खरीदी प्रारंभ होने के दिन से खरीदी समाप्त होने के एक सप्ताह पहले तक ही स्लॉट का चयन कर सकेगा।
यहां देना होगा पंजीयन शुल्क
एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर प्रति पंजीयन 50 रुपए देना होगा इसके अलावा वहां पर आधार और फोटो भी देना होगा।
कहां-कहां होगा नि:शुल्क पंजीयन
गेहूं को सरकारी विक्रय केन्द्रो पर विक्रय के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय में बनाए गए सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर तथा एमपी किसान ऐप पर भी पंजीयन कराया जा सकता है।

Related Articles