अमरकंटक-सतपुड़ा में बनेंगे नए विद्युत गृह

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट में ऊर्जा के लिए 19000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके तहत प्रदेश में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए नए विद्युत गृह बनाए जाएंगे। अमरकंटक और सतपुड़ा में 660-660 मेगावॉट के विद्युत गृह बनेंगे। इससे प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी।  बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने बजट में 19 हजार 406 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष से 1 हजार 46 करोड़ रुपए अधिक है। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 603 किमी की बिजली लाइन और 2908 एमवीए क्षमता के अति उच्च दाब उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार अटल गृह ज्योति योजना पर 3500 करोड़, अटल कृषि ज्योति योजना पर 6290 करोड़, आरडीएसएस योजना के लिए 3150 करोड़, एक बत्ती कनेक्शन नि:शुल्क देने के लिए 2475 करोड़ और ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली के लिए 565 करोड़ खर्च करेगी।
बिजली का बना रिकॉर्ड
प्रदेश में 26 जनवरी 2024 को सर्वाधिक 17614 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई। वर्ष 2024-25 में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 19406 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो 2023 24 की तुलना में 1046 करोड़ रुपये अधिक है।  गौरतलब है कि पिछले बजट में सरकार ने नवकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने का प्रावधान किया था। इसके तहत नीमच में 500 मेगावॉट, आगर में 550 मेगावॉट और शाजापुर में 450 मेगावॉट क्षमता की सौर पार्क परियोजनाएं स्थापित करने की बात कही थी। इनमें से सिर्फ आगरा में 550 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना शुरू हो पाई है। अन्य परियोजनाओं पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर स्थित बांध के बैक वाटर पर 100 मेगावॉट क्षमता का फ्लोटिंग सौर पार्क स्थापित हो रहा है। चंबल क्षेत्र में 1 हजार 400 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना विकसित की जा रही है। सरकार ने इस बजट में सौर ऊर्जा की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस किया है।

Related Articles