मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही

मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • छह माह बाद भी नहीं हो सकी परीक्षा, आयुष विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के जबलपुर स्थित मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही आयुष विद्यार्थियों के भविष्य के लिए  संकट बढ़ती जा रही है। समय पर परीक्षाएं नहीं होने से उनका पाठ्यक्रम लगातार पिछड़ता जा रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि बीते 8 साल से विश्वविद्यालय कभी भी समय पर में परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर पाया है। जिसके वजह से कोर्स पूरा करने में ज्यादा समय लगता है। दूसरी तरफ स्टूडेंट्स मास्टर्स के लिए होने वाले इंट्रेंस एग्जाम से भी चूक जाते हैं, जिसके कारण एक साल बर्बाद होने की स्थिति बन जाती है। यूनिवर्सिटी केवल परीक्षाएं लेने में ही लेटलतीफी नहीं कर रही, जबकि परीक्षा परिणाम, अंकसूची और डिग्री के लिए स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ रहा है।अपने ही निर्णय को बार-बार बदल रहा है  विश्वविद्यालय की एक और त्रृटि सामने आई है। दरअसल बीएएमएस तृतीय वर्ष की विश्वविद्यालय के द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा सही समय पर न कराने के कारण सात महीने विलंब से चल रहे हैं। इस वर्ष भी विश्वविद्यालय द्वारा बीएएमएस तृतीय वर्ष की परीक्षा की समय सारणी सही समय पर नहीं निकली थी, नीमा छात्र संगठन के ज्ञापन के बाद विश्वविद्यालय ने जल्दबाजी में समय सारणी त्रुटि के साथ घोषित की थी। त्रुटि का एक बार संशोधन करके संशोधित समय सारणी विश्वविद्यालय में अपने पोर्टल पर निकाली थी, परंतु पूर्व में हुई तृतीय वर्ष की  पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित न होने के कारण 30 सितंबर से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर नई समय सारणी निकाल दी थी जो की 6 नवंबर 2024 से होनी थी। परंतु तृतीय वर्ष का सत्र जो की पूर्व में ही विलंब से चल रहा था। नवंबर में एग्जाम होने के कारण वह और विलंब से हो जाता। विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध के पश्चात अपने पोर्टल पर से संशोधित समय सारणी को हटा दिया एवं छात्रों को आश्वासन दिया है कि परीक्षाएं अक्टूबर 2024 में ही होगी।
विद्यार्थियों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
नीमा राष्ट्रीय संयोजक विद्यार्थी प्रकोष्ठ डॉ. हरेन्द्र भदौरिया ने कहा है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द परीक्षा की समय सारणी को निकाले और बार-बार उसको स्थगित ना करें। जिससे  विद्यार्थियों में मानसिक तनाव न रहे। परीक्षा अक्टूबर माह में, नहीं  तो छात्र हित में नीमा छात्र संगठन आपके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएगा।
मार्च में हो जानी थी परीक्षा
पं.खुशीलाल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एक विद्यार्थी ने बताया कि बीएएमएस कोर्स के सत्र 2020-21 के स्टूडेंट्स के तृतीय वर्ष के एग्जाम मार्च 2024 में हो जाने चाहिए थे। लेकिन यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी के चलते सितंबर 2024 का टाइम टेबल जारी किया गया। बताया गया कि एग्जाम 30 सितंबर से शुरु होंगे। लेकिन एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले 27 सितंबर को ही यूनिवर्सिटी ने एक और नया टाइम टेबल जारी कर दिया। जिसके मुताबिक अब परीक्षाएं दो महीने के लिए ओर टाल दी गई। नए टाइम टेबल के मुताबिक 6 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी के आदेश में परीक्षा को आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

Related Articles