
भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। जीवनदायनी मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक को अब प्राकृतिक चिकित्सा के साथ ही पर्यटन का बड़ा केन्द्र बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें राज्य सरकार को केन्द्र सरकार द्वारा भी पूरी तरह से आर्थिक मदद की जा रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को पचास करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि यह प्रदेश का वो स्थान होगा जहां पर प्राकृतिक चिकित्सा के साथ ही योग इंस्टीट्यूट भी होगा।
इसकी वजह से देश विदेश के लोग यहां पर्यटन के साथ ही प्राकृतिक रुप से स्वास्थ्य लाभ भी ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में स्थानीय आम लोगों की सहभागिता भी तय की जाएगी। इसका पूरा श्रेय जाता है स्थानीय संभागायुक्त राजीव शर्मा को। दरअसल उनके द्वारा सभी विभागों से अमरकंटक को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी सरकारी विभागों से कार्ययोजना बनाकर भेजने को कहा गया था। इसके बाद से अलग -अलग विभागों द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। यह प्रदेश का दूसरा स्थान है जिसकी तुलना प्राकृतिक सुंदरता और मौसम के हिसाब से उसकी तुलना धरती के स्वर्ग से की जाती है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी इसके विकास पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी की जा रही तैयारी
यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मां गंगा की तरह ही नर्मदा जी की आरती भी प्रतिदिन शुरू करने की तैयारी है। यह आरती नर्मदा जी के उद्गम स्थाल पर आयोजित की जाएगी। इसके बाद लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से मां नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर अरब सागर तक की पूरी गाथा बताई जाएगी और उसके दृश्य भी दिखाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पर आने वाले पर्यटकों को घर का माहौल देने के लिए होम स्टे योजना भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी।
रोमांचक खेलों का भी मिलेगा मजा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉट बैलून, पैरा ग्लाइडिंग और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह की भी तलाश की जा रही है।