- शिकायत के बाद भी निगम अमला नहीं कर रहा अवैध निर्माण पर कार्रवाई
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अगर आप रसूखदार है, तो आप बेफिक्र रहें, भोपाल नगर निगम आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसका उदाहरण है भेल की शांति निकेतन कॉलोनी जहां पर राजनैतिक प्रभाव के चलते एक बहुमंजिला भवन का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इसकी वजह से एक दिव्यांग और वृद्धि दंपत्ति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में वृद्ध दंपति ने नगर निगम में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामला संबंधित निर्माणकर्ता को नोटिस देने तक सीमित होकर रह गया। इसकी वजह से अब भी अवैध निर्माण खुलेआम जारी है। इस मामले में नगर निगम द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से उसकी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं।
इस अवैध निर्माण की वजह से वृद्ध दंपति और कॉलोनिवासियों को पर्यावरण और सीवेज लाइन की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। खास बात यह है कि यह वृद्धा दिव्यांग भी है। गौरतलब है कि इस शांति निकेतन कॉलोनी का निर्माण 1980 के दशक में भेल कर्मचारियों को बेहतर आवास मुहैया कराने के लिए भेल प्रशासन द्वारा दी गई जमीन पर कराया गया था। इसी कालोनी में वर्ष 1990 से एमसी नाथ अपने पत्नी के साथ आवास क्रमांक 39 सेक्टर 2 में करीब 22 सालों से रह रहे हैं। उनकी पत्नी लकवाग्रस्त है। इसके बगल में पुराने आवास क्रमांक 38 में नये आवास का निर्माण करने का आरोप वृद्ध दंपति ने लगाया है। इनका आरोप है कि तय सीमा से अधिक निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए वहां पर सीवेज लाइन को तोड़ दिया गया है। ऐसे में कॉलोनीवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप में यह भी कहा गया है कि अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण में सिर्फ एक तरफ दीवार उठाने की अनुमति है साथ ही दूसरी तरफ जगह छोड़ना अनिवार्य है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। निर्माण में दोनों तरफ दीवार खड़ी कर दी गई है। वृद्ध दंपति ने सरकार से मांग का है कि वह इस अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।
16/12/2021
0
232
Less than a minute
You can share this post!