दो दशक के विकास का खाका खींच रही है मोहन सरकार

मोहन सरकार

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आजादी के सौ साल पूरा होने पर 2047 में मप्र कैसा होगा इसके लिए अभी से खाका खींचने का काम शुरु कर दिया गया है। यह खाका खींचने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर खींचा जा रहा है। इसके लिए हर विभाग से एक प्लान बनाने को कहा गया है।  दरअसल इसी प्लान के हिसाब से प्रदेश में विकास कामों को गति दी जाएगी, जिससे तय किए गए लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। इस एक्शन प्लान में बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल संकल्पों को भी शामिल करने के निर्देश विभागों को दिए गए हैं। इसके साथ ही अफसरों से एक साल, पांच साल में किए जाने वाले कामों का प्लान भी मांगा गया है। इसकी जानकारी सभी विभागों को संकल्प पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में विभागीय देरी के चलते सभी विभागों से कहा गया है कि वे अपने विभाग की कार्ययोजना 19 जनवरी तक विभागीय मंत्री के अनुमोदन के साथ संकल्प पोर्टल पर अपलोड करेें। इसमें पीपीटी फार्म में भी एक्शन प्लान देने के लिए कहा गया है।
तय तारीख तक नहीं दे सका कोई भी विभाग प्लान
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि अपने विभाग की विभागीय कार्ययोजना का चिन्हांकन और प्रस्तुतिकरण करने का काम सभी को करना है। इसमें सौ दिन, एक साल, पांच साल और वर्ष 2047 तक की कार्ययोजना विभागवार तैयार की जाना है। 23 दिसम्बर को जारी निर्देश में इसकी पूरी डिटेल 15 दिन में तैयार कर मुख्य सचिव कार्यालय को दस जनवरी के पहले देने के लिए कहा गया था ,लेकिन कई विभाग अब तक इस पर काम नहीं कर पाए हैं।
रोडमैप अभी भी कई विभागों में पेंडिंग
100 दिनी कार्ययोजना पर तो लगभग सभी विभागों ने काम किया है, लेकिन पांच साल और 2047 तक की कार्ययोजना को लेकर अधिकांश विभागों ने काम ही नहीं किया है। इनमें शामिल जल संसाधन विभाग ने नई सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति, निर्माण के लिए टेंडर कार्यवाही, निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं से अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन और रबी सिंचाई कार्ययोजना इसी समय अवधि के आधार पर तैयार करने को कहा है।

Related Articles