विंध्य सहित पूरे मप्र को… अरबों की सौगात देंगे मोदी

नरेंद्र मोदी

हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल इस बार मप्र के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य सहित पूरे प्रदेश को अरबों रुपए की सौगात देंगे। उधर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस दिन प्रधानमंत्री 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे तथा जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के लिए रीवा में 7573 करोड़ 64 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर -2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ  रहे हैं। यह दिन पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण विकास के लिए संभागायुक्त और कलेक्टर वर्चुअली शामिल ऐतिहासिक होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इसमें मप्र के रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ ही बीना-कोटा रेल खंड का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर मंडला फोर्ट रेल खण्ड का गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखंड और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल खंड का विद्युतीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री इंदौर एवं ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे और तीन नई यात्री रेल रीवा – इतवारी वाया छिंदवाड़ा यात्री ट्रेन, छिंदवाड़ा- नैनपुर यात्री ट्रेन और नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल एप की नेशनल लॉन्चिंग भी करेंगे। ई ग्राम स्वराज पोर्टल और पंचायत स्तर पर सामग्री क्रय के लिए जेम पोर्टल का भी राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जाएगा।
जलप्रदाय योजना का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को विंध्य क्षेत्र के लगभग 3000 गांवों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने जा रहे हैं। सतना जिले 2251 गांवों में घर-घर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। दरअसल सतना और रीवा जिले को पूरी तरह से पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने पीएम मोदी 24 अप्रैल को बाणसागर और टमस समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे। इसमें 6000 करोड़ रुपये खर्च कर 33.90 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में रीवा जिला पूरी तरह कवर हो जाएगा तो सतना जिले के शेष तीन ब्लॉक भी लाभान्वित होंगे। तीन योजनाओं का एक साथ शिलान्यास होगा। 6000 करोड़ की यह योजना तीन हिस्से में है। जिसे जलजीवन मिशन के तहत जल निगम पूरा करेगा। पहला हिस्सा सतना बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना फेज 2 है। यह 2319 करोड़ का है। इसमें सतना जिले के 785 और रीवा जिले के 210 गांवों में पेयजल पहुंचाया जाएगा। दूसरा हिस्सा 2319 करोड़ की रीवा बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना है। इसमें रीवा जिले के 1411 गांवों में पेयजल पहुंचाया जाएगा। तीसरा हिस्सा 951 करोड़ रुपये की टमस ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना है, इसमें जिले के 360 गांवों को पेयजल पहुंचाया जाएगा। टमस प्रोजेक्ट टमस ग्रामीण समूह जल प्रदाय परियोजना में कुल 630 गांवों को पेयजल दिया जाएगा। इसमें जवा 237, त्योंथर 261 और गंगेव के 66 गांव, नईगढ़ी विकासखंड के 66 गांव शामिल किए गए हैं। इससे 7.04 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, इस प्रोजेक्ट का ठेकेदार एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद है। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होगा। रीवा बाणसागर परियोजना इसमें कुल 1411 गांवों को पेयजल लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध दिया जाएगा। इसमें विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के 242, रीवा के 107, सिरमौर के 122, मऊगंज के 284, गंगेव के 183 गांव, हनुमना के 293 और नईगढ़ी विकासखंड के 180 गांव शामिल किए गए हैं। इससे 14.47 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इस प्रोजेक्ट का ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड एंड स्काईवे इंफा प्रोजेक्ट प्रा. लिमिटेड है। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसका इंटेक वेल सतना जिले के रामनगर विकास खंड के झिन्ना गांव में बनाया जाएगा।
वेबसाइट और मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल एप की नेशनल लॉन्चिंग भी करेंगे। ई- ग्राम स्वराज पोर्टल और पंचायत स्तर पर सामग्री क्रय के लिए जेम पोर्टल का भी राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जाएगा। रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत विकसित होम स्टे, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना, बाणसागर परियोजना, वाइट टाइगर (सफेद शेर) और कृषि संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
ऐसी है सतना बाणसागर फेज 2 योजना
सतना बाणसागर फेज 1 में जिले के सोहावल, मझगवां और नागौद विकासखंड छूट गए थे। फेज 2 में इन्हें शामिल कर लिया गया है। इसमें कुल 995 गांवों को पेयजल दिया जाएगा। सोहावल के 238 गांव, मझगवां के 304 और नागौद के 243 गांवों सहित रीवा विकासखंड के 88 और सिरमौर के 122 गांव शामिल किए गए हैं। इससे 12.37 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
प्रदर्शनी लगाई जाएगी…
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत विकसित होम स्टे, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना, बाणसागर परियोजना, ह्वाइट टाइगर (सफेद शेर) और कृषि संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Related Articles