मोदी ने थपथपाई शिव की पीठ

शिव

-अपने रचनात्मक प्रयासों से मप्र बन रहा मिसाल

भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में पिछले कुछ सालों के दौरान कई ऐसे रचनात्मक कार्य हुए हैं और हो रहे हैं कि वे देश में मिसाल बनते जा रहे हैं। मप्र सरकार, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन निरंतर ऐसे कार्य में जुटे हुए है, जिससे लोगों की दिनचर्या सुखद और खुशहाल हो रही है। प्रदेश में होने वाले रचनात्मक कार्यों ने हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया है। वे कई बार मन की बात में मप्र की पीठ थपथपा चुके हैं।
विगत रविवार को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दतिया में चलाए जा रहे मेरा बच्चा अभियान को खूब सराहा है। उन्होंने कहा, कोई सोच नहीं सकता था कि गीत-संगीत और भजन के जरिए भी कुपोषण दूर हो सकता है। प्रदेश गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने हौसला आफजाई के लिए पीएम का आभार जताया है। उन्होंने कहा, आपसे मिली प्रेरणा के कारण जिले की आंगनवाड़िय़ों, प्रशासन व जनभागीदारी के संयुक्त योगदान से दतिया जिले को कुपोषण मुक्त करने वाला यह नवाचार साकार पाया है। दतिया में गृहमंत्री मिश्रा की अगुवाई में कुपोषण दूर करने के लिए मेरा बच्चा अभियान चलाया जा रहा है।
कुपोषण से लड़ने गीत, संगीत का भी इस्तेमाल
पीएम ने कहा, यह अनूठा अभियान है। आप कल्पना कर सकते हैं कि कुपोषण से लड़ने में गीत, संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मेरा बच्चा अभियान में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया है। जिले में भजन और कीर्तन के कार्यक्रम हो रहे हैं। इनमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया।
एक मटका कार्यकम भी चलाया जा रहा है। इसमें जिले की महिलाओं ने एक मुटठी अनाज मटके में डाला। जिले के हर स्कूल और हर आंगनवाड़ी केंद्र में मटका रखा गया है। मटके में जो अनाज का संग्रहण होता है, उससे हर शनिवार को बाल भोज का आयोजन होता है। मोदी ने कहा कि इस अनूठे अभियान से आंगवाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ने के साथ कुपोषण भी कम हुआ है।
मोर्चा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का जिक्र
पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के कार्यों का विशेष उल्लेख किया। इन कार्यों में मंडला जिले में कान्हा उद्यान के निकट मोर्चा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण शामिल है। सरोवर का काम पूरा होने के बाद से इस क्षेत्र की सुंदरता में वृद्धि हुई है। वहीं मोदी ने मध्यप्रदेश की बेटी भावना द्वारा यूरोप की दो बड़ी पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराने की उपलब्धि का भी उल्लेख किया। माउंट एल्ब्रस पर पहुंचना इस बेटी के साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री सभी वर्गों को सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं।
पीएम ने किया प्रदेशवासियों का उत्साहवर्धन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के रचनात्मक प्रयासों का उल्लेख कर प्रदेशवासियों का उत्साहवर्धन किया है। मोदी की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेश अमृत सरोवर के निर्माण, बच्चों में कुपोषण समाप्त करने, खेल और साहसिक गतिविधियों में भागीदारी और तिरंगे के सम्मान को बढ़ाने के कार्यों में आगे भी उत्साह से भूमिका निभाएगा।
इंदौर में बनी मानव श्रृंखला का उल्लेख
मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर नगर में मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा निर्मित किया गया, जो आजादी के अमृत महोत्सव और इस माह हुए स्वतंत्रता दिवस पर संपूर्ण राष्ट्र में प्रवाहित अमृत धारा का प्रतीक है। मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना के विकास का काम किया है। चौहान ने कहा कि मोदी हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे उत्साहवर्धन से नागरिकों में गर्व की भावना का विकास हो रहा है। राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए नई प्रेरणा जागृत हो रही है, इसके लिए प्रधानमंत्री अभिनंदन के पात्र हैं।

Related Articles