30 करोड़ में शुरू होगा आधुनिक ट्रंकिंग सिस्टम

ट्रंकिंग सिस्टम
  • पुलिस आयुक्त प्रणाली में हाईटेक होगी भोपाल-इंदौर पुलिस …

    भोपाल/हरीश फतेह चंदानी/बिच्छू डॉट कॉम।
    भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के साथ ही पुलिस को पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सबसे पहले एडवांस ट्रंकिंग सिस्टम और डिजिटल वायरलेस सेट से भोपाल-इंदौर पुलिस को लैस किया जाएगा। इसके साथ ही इन दोनों शहरों में लगभग 16 साल पुराने वायरलेस सिस्टम की विदाई भी शुरू हो गई है।  
    गौरतलब है की प्रदेश के दोनों बड़े शहरों में अपराध के तरीकों में बदलाव आया है। इस कारण यहां पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई है ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। अब इसके साथ ही पुलिस को हाईटेक और स्मार्ट बनाना जाएगा। इसके तहत पुलिस अमला आधुनिक ट्रंकिंग सिस्टम, डिजिटल वायरलेस सेट से लैस होगा।
    आधुनिक ट्रंकिंग सिस्टम पर करोड़ों खर्च
    जानकारी के अनुसार भोपाल और इंदौर में आधुनिक ट्रंकिंग सिस्टम को शुरू करने में तकरीबन 30 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए इंदौर में कवायद शुरू की जा रही है। वहीं जनवरी 2022 में भोपाल में भी ये सिस्टम आकार लेगा। आधुनिक टंÑकिंग सिस्टम के अमल में आते ही तकरीबन बेकार हो चुके पुराने वायरलेस सेट को हटाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2005 में भोपाल में ट्रंकिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके तहत जिला पुलिस को 1500 से अधिक वायरलेस सेट मुहैया कराए थे। वायरलेस सेट का उपयोग पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, डायल-100, यातायात पुलिस को संचार व्यवस्था के लिए करती है।
    एक बार में कई ग्रुप्स में अधिकारी बात कर पाएंगे
    आधुनिक ट्रंकिंग सिस्टम कई चैनल्स और फ्रीक्वेंसी पर एक साथ काम करने में सक्षम है। एक बार में कई ग्रुप्स में अधिकारी बात कर सकेंगे। अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर कई ग्रुप में अधिकारी निर्देश दे सकेंगे। यहां की गई बात की रिकॉर्डिंग और संबंधित वायरलेस सेट की लोकेशन ट्रेस होगी। संबंधित कर्मी लोकेशन की गलत जानकारी नहीं दे पाएंगे। उधर पुराने से नए भवन में थानों की शिफ्टिंग के बाद धार, सतना और इंदौर जिले में टावर्स नए सिरे से लगाए जाएंगे। इंदौर जोन में सबसे ज्यादा टॉवर्स की शिफ्टिंग होगी। इंदौर जिले के खुडैल थाना, धार जिले के टांडा, सांदलपुर, धरमपुरी,  बाग, अमझेरा, सागौर और मनावर थाने में लगे टावर्स को शिफ्ट किया जाएगा। सतना जिले के नयागांव से मैहर देहात थाने के नए भवन में, कोटर थाने के पुराने भवन से नए भवन में और सभापुर थाने से नए थाना परिसर में टॉवर शिफ्ट होगा।

Related Articles