कुमारी सारा एस लुनावत की लगातार दूसरे वर्ष दोहरी सफलता, अंग्रेजी वादविवाद प्रतियोगिता जीती, श्रेष्ठ वक्ता भी चुनी गई

कुमारी सारा एस लुनावत

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। कुमारी सारा एस लुनावत ने डेली कॉलेज में आयोजित अंग्रेजी वादविवाद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ जब उसे श्रेष्ठ वक्ता के लिए चुना गया तब उसने यह लगातार दूसरे वर्ष दोहरी सफलता अर्जित की। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक और सांध्य दैनिक 6श्चद्व के प्रबंध संपादक, लुनावत समूह के सीईओ संजय लुनावत की वे बेटी हैं। अभी-अभी कुमारी सारा डेली कालेज की हेड गर्ल चुने जाने का गौरव प्राप्त किया है।

Related Articles