- कैम्ब्रिज की अंग्रेजी परीक्षा में पाई एक नंबर रैंक
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। डेली कालेज की कुमारी सारा एस लुनावत ने कैम्ब्रिज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंग्रेजी परीक्षा में ‘आल इंडिया टाप’ रैंक अर्जित की। सारा ने डेली कालेज को अपनी प्रतिभा से गौरव अर्जित करवाया, वहीं लुनावत परिवार को भी गौरव प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक श्री संजय लुनावत की वे बेटी हैं। पूर्व में भी कुमारी सारा ने कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में पुरस्कार अर्जित किए हैं। सारा देश की उभरती वक्ता हैं, अंग्रेजी में भाषणकला में उसे सिद्धहस्त हासिल है।