कामकाज और व्यवहार का मंत्रियों को दिया जाएगा दो दिन तक प्रशिक्षण

कामकाज और व्यवहार

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश की नई सरकार में कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जो न केवल पहली बार मंत्री बने हैं , बल्कि पहली बार विधायक भी निर्वाचित हुए हैं। यही वजह है कि अब सरकार ने तय किया है कि वह अपने मंत्रियों को कामकाज करने के तरीके सिखाने के साथ ही उनका  व्यवहार कैसा रहे इसका प्रशिक्षण दिलाएगी। इसके लिए दो दिनी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला किया गया है।
इस शिविर में उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने और कार्य में तेजी लाने के लिए नई तकनीक में जनता से मेल मुलाकात का हुनर और प्रशासनिक पकड़ कैसे हो इसकी जानकारी दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार 3 और 4 फरवरी को रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्थान मुम्बई द्वारा मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही उनके स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का भी आयोजन किया जाएगा। । बता दें कि 3 फरवरी सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा।
जनता के बीच बढ़ेगा भरोसा
इस ट्रेनिंग में सरकारी कामकाज प्रशासनिक पकड़ जनता के बीच भरोसा और कामकाज में तेजी के मकसद से मंत्रियों की स्किल डेवलप की जाएगी। दरअसल मंत्रियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग से मंत्रियों की स्किल बिल्डिंग होगी। इस ट्रेनिंग का फायदा ये होगा कि मंत्री नई ऊर्जा से काम कर सकेंगे। वहीं जो मंत्री अनुभवी है उन्हें तो फायदा होगा ही, लेकिन नए मंत्रियों के लिए ये ज्यादा फायदेमंद साबित होगी।

Related Articles