भोपाल सीट मतदान में फिसड्डी साबित हुए मंत्री

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। दो दिन पहले हुए मतदान में भाजपा विधायक अपने ही मंत्रियों पर भारी पड़ गए। इससे मंत्रियों की उनके इलाकों में पकड़ की पोल खुल गई है। दरअसल इस बार भोपाल में पिछले चुनाव की तुलना में 1.65 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
भोपाल सीट पर इस बार मतदान का प्रतिशत 64 रहा है। अहम बात यह है कि भोपाल लोकसभा सीट के तहत आने वाली विधानसभा सीटों में से दो मंत्रियों की भी सीटें शामिल हैं। पहले दो चरण मे कम हुए कम मतदान के बाद इन दोनों ही मंत्रियों पर मतदान अधिक कराने का दबाव भी इसके बाद भी वे  था। प्रदेश में लगातार गिरती वोटिंग प्रतिशत को लेकर वर्तमान भाजपा सरकार सभी मंत्री, विधायकों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट दिया था। भोपाल में भाजपा के दो मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर और विधायक विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी हैं। लेकिन विष्णु खत्री और रामेश्वर शर्मा ने अपने-अपने विधानसभा सीटों में रिकॉर्ड मतदान करा कर दोनों मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं पहली बार विधायक बने भगवानदास सबनानी भोपाल की सभी विधानसभा सीटों में सबसे पीछे रहे।
दक्षिण पश्चिम में सबसे कम हुई वोटिंग
भोपाल लोकसभा सीट में पिछले बार से भी काम वोटिंग हुई है, यहां 2019 में 65.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो 61 साल में सबसे अधिक थी। जबकि इस बार मैच 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा वार देखें तो सबसे अधिक वोटिंग 75.67 फीसदी सीहोर विधानसभा में हुई। सबसे कम मतदान भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में हुआ। यहां 55.07 प्रतिशत मतदाता वोट डालने पहुंचे। भोपाल में प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की तमाम कोशिशें की। जिनमें लकी ड्रा , व्यापारियों का बाजार बंद शामिल है लेकिन, पिछली बार की तुलना में वोट प्रतिशत ज्यादा नहीं हो सका। अगर ऐसा होता तो भोपाल लोकसभा सीट पर 66 साल की वोटिंग का रिकॉर्ड टूट जाता।
कांग्रेस विधायक से भी पीछे रहे दोनों मंत्री
भोपाल लोकसभा सीट में कांग्रेस के दो विधायक हैं। मध्य विधानसभा सीट से आरिफ मसूद और भोपाल उत्तर से आतिफ अकील। खास बात यह रही कि आतिफ अकील ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दोनों मंत्रियों विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को पीछे छोड़ते हुए 66 प्रतिशत के करीब वोटिंग कराई, जबकि दोनों ही मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में महज 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायक आरिफ मसूद के विधानसभा क्षेत्र मध्य में 56.87 फीसदी वोटिंग हुई है।

Related Articles