भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। नए साल के पहले माह में ही प्रदेश के दो आला अफसर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में आला अफसरों के सेवानिवृत्त होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि इस साल जो अफसर सेवानिवृत्त होंगे उनमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का नाम भी शामिल है। उनके अलावा सरकार के बेहद करीबी माने जाने वाले कई अफसरों को भी इसी साल सेवानिवृत्त होना है , जो बेहद अहम पदों पर कार्यरत हैं। इनमें कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, एनवीडीए उपाध्यक्ष आईसीपी केशरी के अलावा केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ सचिव स्तर के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। सेवानिवृत्ति की शुरुआत 31 जनवरी को सहकारिता आयुक्त नरेश पाल कुमार व शिवपाल के रिटायर होने से होगी। केंद्र में सचिव स्तर के अधिकारी अनिल कुमार जैन, संजय कुमार सिंह तथा राजेश कुमार चतुर्वेदी भी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके अलावा एनवीडीए के उपाध्यक्ष एवं एसीएस आईसीपी, केशरी, एपीसी शैलेंद्र सिंह, आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे, ग्वालियर कमिश्नर आशीष कुमार सक्सेना, बेला देवर्षि शुक्ला, डेयरी फेडरेशन के एमडी शमीम उद्दीन तथा जगदीश चंद्र जटिया भी इसी साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मुख्य सचिव 30 नवंबर को रिटायर होंगे। इससे पहले नए सीएस की नियुक्ति हो जाएगी। वैसे बैंस को एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है, लेकिन सीएस की दौड़ में 89 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
यह आईएफएस भी होंगे सेवानिवृत्त: पीसीसीएफ वन्यप्राणी आलोक कुमार, एपीसीसीएफ के रमन, पंकज श्रीवास्तव, डीएफओ जाम सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे। फरवरी महीने में रामदास महला, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, राजेश कुमार, हिम्मत सिंह नेगी, महेंद्र सिंह सिसोदिया तथा हरिशंकर मांझी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एपीसीसीएफ लाल सिंह रावत, रमेश कुमार श्रीवास्तव तथा सीसीएफ रविंद्र सक्सेना, सीएफ प्रीतम पाल टिटारे, सीसीएफ विन्सेंट रहीम, अशोक कुमार मिश्र, यमुना प्रसाद सिंह तथा चौक सिंह निनामा, पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक एमबी सिरसैया, एपीसीसीएफ चितरंजन त्यागी, विश्राम सागर शर्मा, धीरेंद्र भार्गव, आनंद कुमार सिंह, कृष्णकांत भारद्वाज, आलोक दास तथा अशोक कुमार बंसल भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
06/01/2022
0
271
Less than a minute
You can share this post!