कई नेताओं को समीक्षा बैठक में मिली नसीहत
भोपाल/चिन्मय दीक्षित/बिच्छू डॉट कॉम। जन आर्शीवाद यात्रा के बीच भाजपा भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों में जुट गई है। इसमें भाग लेने आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लखदख व्यवस्थाएं की जा रही है। इन कार्यकर्ताओं को लाने व छोडऩे के लिए पार्टी स्तर पर भारी भरकम व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। पार्टी का लक्ष्य इस सम्मेलन में करीब पांच लाख लोगों को लाने का है। इसके लिए पार्टी द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों तक को बुक किया जा रहा है। फिलहाल दस ट्रेनों की बुकिंग की जा चुकी है। इसके अलावा हजारों की संख्या में बसों का इंतजाम भी किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों का काम स्वयं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव देख रहे हैं। उनके द्वारा बीते रोज तैयारियों की भी समीक्षा की गई है। इसके लिए बुलाई गई बैठक में आयोजन संबंधी काम देख रहे नेताओं को बुलाया गया था। इसमें तैयारियों के दौरान यादव ने नेताओं की जमकर क्लास ली। इस महाकुंभ के लिए पार्टी द्वारा बीस समितियों का गठन किया गया है। बैठक में तैयारियों की जानकारी के बीच जब यादव को बताया गया कि कार्यकर्ताओं को पीने के पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जगह-जगह टैंकर खड़े किए जाएंगेे। प्लास्टिक के गिलास रखे जाएंगे। पंडाल के आसपास और शहर के बाहरी स्थानों पर भी इनकी व्यवस्था की जाएगी। जिस पर यादव बेहद नाराज हो गए। उन्होंने इस व्यवस्था को देख रहे दोनों नेताओं की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि क्या आप लोग टैंकर का पानी पीते हो, नहीं तो कार्यकर्ताओं के लिए इस तरह की व्यवस्था क्यों। इस पर बैठक में चुप्पी छा गई। बाद में यादव ने बताया कि उनके द्वारा पीने के पानी की बोतलों की व्यवस्था कर ली गई है। इस दौरान बताया गया कि कार्यकर्ताओं को लाने और ले जाने के लिए अब तक दस ट्रेनों की बुकिंग की जा चुकी है। यह ट्रेनें प्रदेश के अलग -अलग अंचलों के दूर- दराज के रेलवे स्टेशनों से भोपाल के लिए बुक की गई हैं। इसी तरह से भोपाल आने वाले वाहनों के लिए शहर से बाहर छह स्थान भी तय किए गए हैं। इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के विकास पर आधारित एक प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में लगाई जा रही है। यही नहीं जो कार्यकर्ता सुबह-सुबह भोपाल आएगें उनके लिए चाय नाश्ता के अलावा फ्रेस होने के लिए भी अलग-अलग व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
शहर के नेताओं को मिली नसीहत
इस महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शहर के नेताओं द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर यादव ने मौजूद जिम्मेदार नेताओंं की जमकर क्लास ली। उन्होंने जब नेताओं से पूछा की तय इसके लिए तय किए कामों की कितनी प्रगति हुई है, तो नेता बगलें झांकने लगे। इस पर यादव ने कहा कि यह काम तो पार्टी भी कर सकती है , लेकिन फिर आप लोग क्या करेंगे? उन्होंने पूछा की आप लोगों द्वारा इस आयोजन के लिए किसा -किस समाज से संपर्क कर उन्हें जोड़ा गया है जो, स्वतः: अपनी तरफ से स्टाल लगाएंगे। कितने लोगों को आप लोगों ने अभी तक कार्यक्रम का न्योता दिया है। इस पर नेता सही उत्तर नहीं दे सके। यही नहीं यादव ने पूछा कि कितने घरों पर भाजपा के झंडे लग रहे हैं। भोपाल का योगदान कार्यकर्ता महाकुंभ में क्या होगा, इस पर ध्यान दीजिए। भोपाल के बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उन्हें भी तो भोपाल का वाइब्रेशन दिखाई देना चाहिए। इसके बाद सभी नेताओं ने भरोसा दिलाया कि भोपाल से भी एक लाख लोग जुटेंगे। यहां बता दें कि पार्टी का यह यह चौथा महाकुंभ होगा। पार्टी ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में भी कार्यकर्ता महाकुंभ से ही चुनावी शंखनाद किया था।
पहले भी हो चुके हैं महाकुंभ
प्रदेश में वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया था। इसके बाद से हर विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी यह आयोजन कर कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलाकर रवाना करती है। प्रदेश में लगभग 65 हजार से ज्यादा बूथ हैं। हर बूथ से 20 कार्यकर्ताओं को भोपाल आमंत्रित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह भाजपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होता है। इस दौरान पीएम मोदी का रोड-शो भी संभावित है। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन महीने 2 से 3 बार राजधानी भोपाल आ चुके हैं। पार्टी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो कराना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पिछले दौरों के दौरान पीएम मोदी का रोड-शो नहीं हो सका। अब बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा।