मप्र की हवा हो रही दमघोंटू

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में लोग प्रदूषित हवा में सांस तो ले रहे ही हैं, अब गांवों की हवा भी दूषित हो रही है। प्रदूषित हवा का असर जनता के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसको देखते हुए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की निगरानी करेगा। इसके लिए बोर्ड ने शुरुआती चरण में कुल पांच स्थान चिन्हित किए हैं। इसमें ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, मंडीदीप और उज्जैन का ग्रामीण क्षेत्र शामिल किया गया है। ये मापक यंत्र संबंधित क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में हवा की गुणवत्ता दिनों दिन खराब होती जा रही है। बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है। अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हवा खराब होती जा रही है। जिसकी गुणवत्ता मापने के लिए प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मापक यंत्र लगाएगा। इसकी शुरुआत कुछ जिलों से कर दी गई है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की निगरानी करेगा। इसके लिए बोर्ड ने शुरुआती चरण में कुल पांच स्थान चिन्हित किए हैं। इसमें ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, मंडीदीप और उज्जैन का ग्रामीण क्षेत्र शामिल किया गया है। ये मापक यंत्र संबंधित क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगेंगे। जिसकी ऑनलाइन निगरानी होगी। यानी जिस तरह से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में लगे यंत्रों से उस क्षेत्र की गुणवत्ता की जानकारी ऑनलाइन मिलती है, उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी।
हवा की गुणवत्ता मापने वाले यंत्र लगेंगे
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनूपपुर, बैतूल, भोपाल, दमोह, देवास, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगौन, मैहर, मंडीदीप, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, पीथमपुर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सिंगरौली, उज्जैन में ऑनलाइन निगरानी कर रहा है। इन क्षेत्र में एक से ज्यादा मापक यंत्र अलग-अलग जगहों पर लगाए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता मापने के लिए भोपाल का कुशलपुरा, मंडीदीप के पास भोजपुर, उज्जैन का चिंतामन जवालिया, इंदौर का उज्जैनी और ग्वालियर के बरई को चिह्नित किया है। यहां यंत्र लगाए जाएंगे, जिससे हवा की गुणवत्ता की लाइव जानकारी मिलेगी।

Related Articles