लोकसभा चुनाव… भाजपा में मंथन का दौर शुरू, दिग्गज भी हुए सक्रिय

लोकसभा चुनाव

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में भले ही मंत्रिमंडल का गठन दो दिन पहले हुआ है, लेकिन प्रदेश भाजपा का संगठन जीत की खुमारी को अलग कर एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। अब प्रदेश संगठन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में लग गया है।
पार्टी ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को भोपाल बुलाया है। तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर जारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल इन बैठकों में शामिल हो रहे हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं। इसके बाद गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश लोकसभा चुनावों को लेकर मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। विधानसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरा ध्यान अब लोकसभा चुनाव पर केंद्रित कर दिया है। पिछली बार 29 में से 28 सीटें जीतने वाली पार्टी इस बार हर हाल में क्लीन स्वीप करना चाहती है। लिहाजा पार्टी ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। सुबह सबसे पहले 10 बजे लोकसभा चुनाव के लिए कॉल सेंटरों के प्रभारियों की बैठक की गई। इसके बाद दोपहर एक बजे से प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों, महामंत्रियों की बैठक शुरु हुई।
पीएम विश्वकर्मा योजना पर खास फोकस
भाजपा का खास फोकस प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर भी है। इस योजना को लेकर भी बुधवार को बैठक रखी गई है। यह योजना केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गत 17 सितंबर को जोर-शोर से लांच की थी। योजना में 18 तरह के जरूरतमंद कामगारों व शिल्पकारों को सस्ता लोन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है। योजना के पहले चरण में कामगारों को रियायती दर पर बिना गारंटी के 5 फीसदी ब्याज की दर दो किस्तों में तीन लाख का लोन मुहैया कराया जा रहा है। पार्टी ने इस योजना के अब तक के हितग्राहियों की सूची तैयार की है। कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाएगा कि वे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाए। पार्टी से इस योजना के प्रभारी कुलजीत चहल पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उनके साथ इस योजना में सह प्रभारी सह प्रभारी देवेश कुमार भी रहेंगे। वे बिहार से एमएलसी हैं।
हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक कल
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए सभी प्रत्याशियों को गुरूवार को भोपाल बुलाया है। उनके साथ सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है। इनकी बैठक राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश लेंगे। इस बैठक में उन्हें लोकसभा चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

Related Articles