‘शराब’ की होगी… ऑनलाइन निगरानी

शराब

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में शराब की कालाबाजारी और अवैध परिवहन बड़ी समस्या बनी हुई है। इसको रोकने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब शराब के परिवहन और भंडारण की आनलाइन निगरानी की योजना बनाई गई है। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत भोपाल में आबकारी कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। भोपाल के बिट्टन मार्केट में स्थित आबकारी आयुक्त के कैंप कार्यालय में आबकारी कार्यालय का डेटा एनालिटिक्स एवं कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा।
गौरतलब है की मप्र में अवैध शराब का कारोबार बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। मुनाफाखोरी के लिए व्यवसायी शराब की कालाबाजारी और अवैध परिवहन करते हैं। अब इस पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिट्टन मार्केट में स्थित आबकारी आयुक्त के कैंप कार्यालय में आबकारी कार्यालय का डेटा एनालिटिक्स एवं कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर ई-आबकारी पोर्टल में हो रही प्रविष्टियों का विश्लेषण करेगा तथा गोदामों एवं फैक्ट्रियों से जा रही शराब पर नियंत्रण भी रखेगा। परिवहन के दौरान ट्रक पर जीपीएस से निगरानी रखी जाएगी। इस सेंटर के तकनीकी सुपरविजन के लिए सिस्टम एनालिस्ट और प्रशासनिक सुपरविजन के लिए सहायक आबकारी आयुक्त को नियुक्त किया गया है।
सेंटर की स्थापना का प्रारंभिक कार्य शुरू
जानकारी के अनुसार, सेंटर की स्थापना का प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। इसमें कंप्यूटर आपरेटर भी नियुक्त किए जाएंगे। इस सेंटर से शराब डिस्टलरी से लेकर गोदाम और लाइसेंसी दुकानों तक जाने वाली शराब का डेटा मिलता रहेगा। गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब की कालाबाजारी को रोकने के लिए वर्ष 2022 में आबकारी कंट्रोल कमांड सेंटर को बनाने के निर्देश दिए थे। दिसंबर 2023 तक इस कार्य को पूरा करना था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता सहित विभिन्न कारणों के चलते कंट्रोल कमांड सेंटर नहीं बन सका। अब नवागत आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने एक बार फिर नए सिरे से कंट्रोल कमांड सेंटर बनाए जाने समीक्षा कर दो माह में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल का कहना है कि भोपाल के कैंप कार्यालय में डेटा एनालिटिक्स एवं कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। इसका कार्य शुरू हो गया है। आगामी अप्रैल तक सेंटर को शुरू करने की प्लानिंग है। इस सेंटर से शराब के परिवहन, भंडारण सहित विभाग की अन्य गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। मध्य प्रदेश स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन आबकारी आयुक्त के कैंप कार्यालय में कंट्रोल कमांड सेंटर बना रहा है और इसका संचालन भी वहीं करेगा। इसके लिए स्टाफ भी उपलब्धता भी स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ही कराएगा। इस कार्य के लिए आबकारी विभाग ने चार करोड़ रुपये का बजट रखा है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन तीन साल तक कंट्रोल कमांड सेंटर का संचालन करेगा।

Related Articles