भाजपा में वापस आ सकते हैं लक्ष्मण सिंह

लक्ष्मण सिंह

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से कांग्रेस को मुसीबत में डालने वाले दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को बीजेपी में आने का न्योता मिला है। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा लक्ष्मण सिंह कांग्रेस में रहकर क्यों ज्यादती सहन कर रहे हैं मैं उनसे आह्वान करता हूं कि आप भाजपा में आइए। दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राजगढ़ की खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारी लाल दांगी ने भी कहा कि लक्ष्मण सिंह मेरे घर आए थे, वो मेरे पुराने साथी है। मैंने उनसे बात कर ली है। लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि यदि 384 उम्मीदवार फार्म भरें तो ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं। दिग्विजय के इस बयान के बाद 2 अप्रैल को उनके भाई लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था- 384 उम्मीदवार खड़े करके बैलेट पेपर से चुनाव कराने की रणनीति से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित तो है,परंतु यह भी पूछता है कि इस रणनीति को बनाने में 20 वर्ष कैसे लग गए?  पिछले महीने 10 जून को जीतू पटवारी ने दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक का फोटो ट्वीट कर नेताओं के नाम सहित लिखा था कि विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Related Articles