मंत्रियों-विधायकों से अधिक सक्रिय हैं लाट साहब

मंत्रियों-विधायकों
  • राजभवन में प्रकोष्ठ का भी कर चुके हैं गठन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। गुजरात के नवसारी जिले से राजनीति की शुरुआत करने वाले मंगूभाई पटेल ने जब से मप्र में राज्यपाल की कुर्सी संभाली है, वे कभी भी आराम से नहीं बैठे हैं। पिछले ढाई साल के दौरान वे लगातार सक्रिय रहे हैं। लेकिन इन दिनों उनकी सक्रियता की चर्चा प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक वीथिका में खूब हो रही है। स्थिति यह है कि वे प्रदेश सरकार के मंत्रियों से भी अधिक सक्रिय हैं और लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी कर रहे हैं। लाट साहब की यह सक्रियता विपक्ष को खटक भी रही है।
दरअसल, मंगूभाई पटेल एक साधारण परिवार से हैं और जवानी के दिनों में रत्न कलाकार थे। इसी दौरान वे भाजपा से जुड़े और अपने लंबे राजनीतिक करियर के बीच हमेशा बेदाग रहे। अब वे जब से मप्र के राज्यपाल बने हैं, उन्होंने अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तब शासन की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास शुरू किया है। यही कारण है कि वे मप्र में लगातार सक्रिय हैं। खासकर मोहन यादव की सरकार बनने के बाद से तो उनकी सक्रियता और बढ़ गई है।
सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी समुदाय पर
करीब ढाई साल पहले पद संभालने के बाद से ही राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रदेश में बेहद सक्रिय हैं। वे आए दिन सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहते हैं। उनका सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी समुदाय के लिए संचालित योजनाओं पर है। राज्यपाल पटेल ने आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी के लिए राजभवन में प्रकोष्ठ भी गठित कर रखा है। राज्यपाल नियमित रूप से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेते रहते हैं। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद राज्यपाल की सक्रियता और बढ़ गई है। वे सामाजिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ ही राजनीतिक कार्यक्रमों में जमकर भागीदारी कर रहे हैं। नए साल में बीते आठ दिनों में उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के पांच कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने नागरिकों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर गत 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में करीब 2 घंटे रुके थे। इस दौरान उनकी राज्यपाल पटेल के साथ एकांत में लंबी चर्चा हुई थी। तभी यह तय हो गया था कि राज्यपाल आने वाले समय में प्रदेश में सक्रियता बढ़ाएंगे। वे अपने लंबे राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभव के आधार पर सरकार का सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि सक्रिय राजनीति के दौरान मंगुभाई पटेल गुजरात सरकार में मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। पटेल ने 6 जुलाई, 2021 को मप्र के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।
जनवरी में अधिक सक्रिय
नए साल के पहले महीने में ही लाट साहब की सक्रियता अधिक रही है। 8 जनवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सूठोद में शामिल हुए। यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके आंगन तक आई है। इसका लाभ जरूर उठाएं। देश बहुत अच्छे भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। 7 जनवरी को राज्यपाल ने उज्जैन की जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत सोढंग में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में नागरिकों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलवाया। 6 जनवरी को राज्यपाल पटेल देवास जिले के गंधर्वपुरी ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। एक समय था, जब सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को चक्कर लगाने पड़ते थे। आज स्थिति बदल गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब सरकार खुद चलकर हितग्राहियों के घर पहुंच रही है।  राज्यपाल ने सागर जिले के ग्राम भापेल में आयोजित विकसित संकल्प भारत यात्रा के शिविर में कहा कि योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई क्रांतिकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। 3 जनवरी को राज्यपाल ने विदिशा जिले के ग्राम बागरी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे परिवारों की दिक्कते दूर करने का जिम्मा उठाया है, वह सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि पात्रताधारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहें।

Related Articles