भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। ग्वालियर का सिंधिया राजघराना अब राजनीति ही नहीं ,बल्कि फैशन डिजाइनिंग में भी हाथ अजमा रहा है। जहां एक ओर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में हैं, वहीं उनकी बिटिया रानी अनन्या राजे सिंधिया ने अमेरिका में आईआरएसडी यानी (रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन) का कोर्स पूरा कर लिया हैं। अनन्या के कोर्स पूरा करने पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।
दरअसल राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन लंबे समय बाद सिंधिया परिवार को खुश होने की वजह मिली है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या राजे सिंधिया ने अमेरिका के स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। और अनन्या राजे फैशन डिजाइनर बन गई हैं। बेटी के ग्रेजुएशन की जानकारी पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है और साथ ही उन्होंने इस पल को अपने जीवन में बड़ी खुशी देने वाला अहम पल बताया है।
सिंधिया साथ मां ने भी दी बधाई
मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपनी बिटिया अनन्या को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखती हैं , कि मेरी प्यारी बेटी अनन्या राजे ने इस महीने की शुरुआत में आईआरएसडी (रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन) से अपनी ग्रेजुएशन पूरा किया है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस मौके पर अनन्या के साथ मां प्रियदर्शिनी राजे और भाई महा आर्यमन मौजूद थे। इस मौके की सुंदर फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं।
बेटा भी व्यापार में उतरा
उल्लेखनीय है कि सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने अपने परिवार की राजनीतिक विरासत से अलग रास्ता चुना है। राजनीति के बजाय उन्होंने अपना खुद का कारोबारी साम्राज्य स्थापित किया है। अपने पिता से अरबों की दौलत पाने वाले महाआर्यमन मायमंडी के को-फाउंडर हैं। वह बहुत समय से कृषि क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा रखते थे। साल 2022 में उन्होंने एग्रिकल्चर इंडस्ट्री में एक स्टार्टअप मायमंडी की सह-स्थापना की। इसका मकसद इस क्षेत्र में क्रांति लाना है। मायमंडी को इनोवेशन और उन्नत तकनीकों पर अपने फोकस के लिए जाना जाता है। इसने जल्दी ही पहचान हासिल कर ली। स्टार्टअप बड़ी मात्रा में खरीदारी करने और एक स्केलेबल बिजनेस मॉडल को लागू करने पर फोकस करता है। यह बड़ी मात्रा में सब्जियां खरीदता है। उन्हें पैक करवाता है। ठेले वालों को वितरित करता हैं। वर्तमान में कंपनी चार शहरों में सक्रिय है। इनमें आगरा, ग्वालियर, नागपुर और जयपुर शामिल हैं।
09/06/2024
0
125
Less than a minute
You can share this post!