ईट राइट चैलेंज में इंदौर ने हासिल किया पहला पुरस्कार

ईट राइट चैलेंज

इंदौर/बिच्छू डॉट कॉम। आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इंदौर को ईट राइट चैलेंज का पहला पुरस्कार दिया गया। पिछले दिनों देश के 188 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी और 5 बार स्वच्छता में आने के साथ-साथ ईट राइट चैलेंज में भी इंदौर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, मिलावटखोरों पर की गई कार्रवाई और कारोबारियों को दी गई समझाइश के परिणाम स्वरूप खाद्यान्न की गुणवत्ता भी सुधरने लगी, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण पुरस्कार आज इंदौर को हासिल हुआ। दिल्ली गए अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने केन्द्रीय मंत्री से यह पुरस्कार हासिल किया।

Related Articles