भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बमौरी में बीते रोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मंच से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चेतावनी दी। कहा, मैं मंच से मंत्री को धौंस दे रहा हूं, अगर मप्र में कांग्रेस की सरकार आ गई तो छोड़ेंगे नहीं, सबक सिखाएंगे। सिंह ने कर्मचारियों को भी सावधान करते हुए कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी निर्दोष लोगों को पकड़ेगा उसे भी नहीं छोडूंगा। दरअसल, कांग्रेसियों ने दिग्विजय से शिकायत की थी कि सिसौदिया उन्हें धमकाते हैं। परेशान किया जाता है। इस पर दिग्विजय ने मंच से ही मंत्री को चेताया। उधर, प्रतिक्रिया में मंत्री सिसोदिया ने कहा- दिग्विजय सिंह जाने क्यों धमकी दे रहे हैं। मैं चाहता तो बमौरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देता। मेरी मानसिकता किसी के नुकसान करने की नहीं है। मैं डरता हूं तो सिर्फ अपने भगवान से और किसी से नहीं।
मुझे राजा साहब कहना बंद करो
भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित यूथ कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय ने कहा कि लोकतंत्र राजशाही में नहीं होता, लोकतंत्र जनता के राज में होता है, इसलिए मुझे राजा कहकर संबोधित करना ठीक नहीं। लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में मंच संचालक और दूसरे वक्ता दिग्विजय को राजा साहब कहकर संबोधित कर रहे थे।
20/03/2023
0
139
Less than a minute
You can share this post!