गृह से वित्त विभाग एक साल में पहुंची सीनियर सिलेक्शन ग्रेड की फाइल

वित्त विभाग

भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। आईएएस और आईपीएस अफसरों से संबंधित कोई फाइल होती है तो वह जितनी द्रुत गति से दौड़ती है, लेकिन अगर कोई फाइल अन्य किसी अफसर या फिर अन्य  कर्मचारियों से संबंधित है तो फिर उसकी गति उतनी ही धीमी हो जाती है। कई बार तो एक फाइल को एक कक्ष से दूसरे कक्ष में पहुंचने में ही कई सालों का समय लग जाता है। अब राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस)के सबसे सीनियर एक दर्जन अफसरों को सुपर सीनियर सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने की फाइल को ही गृह से वित्त विभाग तक पहुंचने में एक साल का समय लग गया है। इस वजह से अब माना जा रहा है कि एसीएस की सात साल से की जा रही इस मांग को पूरा होने का रास्ता खुल रहा है।  दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा  राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वर्ष 2012 में ग्रेड पे में वृद्धि कर उसे पांच कर दिया था, जबकि राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को अब तक सिर्फ चार ग्रेड पे ही दिए जा रहे हैं।  इसको लेकर बीते सात सालों से एसपीएस अफसरों के एसोसिएशन द्वारा मांग की जा रही थी। इस लंबित प्रस्ताव को एक साल पहले गृह मंत्री द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया था।  इसके बाद से ही यह फाइल गृह विभाग में अटकी हुई थी। अब इस फाइल को गृह विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है। इसके बाद से यह प्रस्ताव वित्त विभाग के पास लंबित है। अगर इस प्रस्ताव को वित्त विभाग मंजूर करता है , तो इस सेवा के एक दर्जन सीनियर अफसरों को सुपर सीनियर सिलेक्शन ग्रेड के तहत 8900 रुपए के वेतनमान की श्रेणी का लाभ मिलने लगेगा।  
अभी यह हैं चार ग्रेड पे
फिलहाल डीएसपी पद पर 5400 रुपए के ग्रेड पे पर नौकरी ज्वॉइन करवाई जाती है। इस ग्रेड पे के तहत 555 पद हैं। नौकरी के छह साल पूरे होने पर उन्हें डीएसपी सीनियर का ग्रेड-पे 6600 में शामिल कर लिया जाता है। इस ग्रेड पे के 400 पद हैं। नौकरी के दस साल पूरा होने पर उन्हें डीएसपी सिलेक्शन ग्रेड पर मानते हुए उनकी ग्रेड-पे 7600 का लाभ दिया जाता है। इसके 240 पद हैं। इसी तरह से 16 साल की नौकरी होने पर डीएसपी सीनियर सिलेक्शन ग्रेड में शामिल किया जाता है। इसके तहत 8700 रुपए के ग्रेड पे दिया जाता है। इस ग्रेड पे के 80 पद स्वीकृत हैं। इस सेवा के अफसरों के लिए यही चार ग्रेड पे तय हैं।  
कितने अफसर किस वेतनमान में  
कनिष्ठ श्रेणी का वेतनमान में करीब 600 पुलिस अफसर शामिल हैं। इसी तरह से वरिष्ठ श्रेणी के वेतनमान में 400, प्रवर श्रेणी वेतनमान में 240 और वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में 80 अफसर शामिल हैं। वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान प्राप्त करने वाले कुछ अफसर पिछले 10 साल से यही वेतन पा रहे हैं। इसकी वजह है कि एसपीएस के अफसर को नौकरी के 16 साल बाद जो ग्रेड-पे मिलता है। वह आखिरी होता है, जबकि प्रदेश में इस वक्त 26 साल पुराने बैच के अफसर भी एसपीएस हैं।

Related Articles