हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बन रही है मुसीबत

  • दो-दो हफ्ते से अधिक का करना पड़ रहा है इंतजार

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (नंबर) प्लेट लगाने की अंतिम तिथि में अब महज पांच दिन का ही समय रह गया है, ऐसे में इसको लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। जिस अनुपात में इसकी मांग है उस अनुपात में कंपनी द्वारा निर्माण ही नहीं किसा जा पा रहा है। हालत यह है कि जो नंबर प्लेट एक हफ्ते में मिल जानी चाहिए थी, उसके लिए बीस-बीस दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। फिलहाल प्रदेश में करीब 71 लाख वाहनों में यह नंबर प्लेट लगाई जानी है, जिनमें से अब तक महज 12 लाख में ही इन्हें लगाया जा सका है। माना जा रहा है कि लोगों को राहत देने के लिए एक बार फिर से परिवहन विभाग हाई कोर्ट से समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकता है। दरअसल यह नंबर प्लेट नहीं होने पर 15 जनवरी के बाद पांच सौ रुपये का चालान कटेगा। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर बुक एचएसआरपी का लिंक मिलता है। इसे क्लिक करने के बाद सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की साइट खुल जाती है। यहां जानकारियां देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसआइएएम नेशनल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है।
एकदम से बड़ी मांग
चालानी कार्रवाई के डर से अब लोगों के आवेदन अचानक बढ़ गए हैं। इसकी वजह से प्लेट बनाने वाली कंपनी पर काम का बोझ बढ़ गया है। विभाग की ओर से भी जल्द से जल्द वर्ष 2019 के पहले पंजीकृत वाहन मालिकों से अपील की जा रही थी कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा लें , अन्यथा चालानी कार्रवाई होगी। प्लेट लिए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसलिए भी लागू की गई ताकि कोई भी आसानी से आवेदन कर सके।
नहीं होता कोई फायदा
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन मालिकों को कोई फायदा नहीं होता है। रजिस्ट्रेशन प्लेट लगने के बाद भी शहर में लगातार वाहन चोरी हो रहे हैं और उनका पता भी नहीं लग पा रहा है। इसकी वजह है नई प्लेट में दी गई सुविधाओं का उपयोग ही चैकिंग के दौरान नहीं किया जाता है। इसकी वजह से वाहन मालिक नई व्यवस्था को अपने लिए परेशानी वाला मानकर चल रहे हैं।

Related Articles