दूसरे शहरों से विभागों के मुख्यालय भोपाल में होंगे शिफ्ट

 मुख्यालय भोपाल

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के कई विभागों के मुख्यालय राजधानी छोड़कर अन्य शहरों में मौजूद हैं। इनमें खासतौर पर ग्वालियर ऐसा शहर है, जहां पर कई प्रमुख विभागों के मुख्यालय बने हुए हैं। अब प्रदेश सरकार इन सभी मुख्यालयों को भोपाल लाने में लगी हुई है। राजनैतिक तौर पर विरोध से बचने के लिए इन मुख्यालयों की शिफ्टिंग का काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। इनमें आबकारी के अलावा भू अभिलेख, परिवहन, राजस्व मंडल, एजी ऑफिस और नारकोटिक्स आदि शामिल हैं। आबकारी विभाग का मुख्यालय ग्वालियर से भोपाल शिफ्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह है आबकारी आयुक्त का नए वित्त वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक भोपाल के ही कैंप कार्यालय में बैठकर कामकाज करना। इस माह जरुर वे कुछ समय के लिए ग्वालियर स्थित आफिस गए। यही नहीं अन्य उनके अधीनस्थ प्रमुख अफसर भी भोपाल में ही डेरा डाले हुए हैं। दरअसल जब से भोपाल में कैंप आफिस के लिए स्थाई जगह मिली है तब से वे ग्वालियर बेहद जरुरी होने पर ही जा रहे हैं। इसके अलावा इस तरह के कयासों के पीछे दूसरी बड़ी वजह है मोती महल से सरकारी कार्यालय स्थानांतरित करने के लिए अब तक ग्वालियर में नए भवन की तलाश नहीं की जाना। दरअसल ग्वालियर के मोती महल से सभी सरकारी दफ्तरों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है। आबकारी मुख्यालय के लिए 14 करोड़ खर्च कर भवन खरीदने की बात चल रही थी , लेकिन विभाग ने अब इस मामले में भी हाथ खड़े कर दिए हैं। यही नहीं मुख्यालय दफ्तर के लिए एक स्कूल का भवन भी देखा गया था, लेकिन उसके लिए भी मना कर दिया गया है। हाल ही में भोपाल में आबकारी आयुक्त के लिए अस्थाई कैंप में ऑफिस स्टाफ भी बुला लिया गया है। इससे यह माना जाने लगा है कि अघोषित तौर पर विभाग के अफसर भोपाल शिफ्ट हो चुके हैं। इसके बाद अब मुख्यालय को भी इसी तरह से भोपाल लाने की भी तैयारी कर ली गई है।  
यह हैं विभाग के हाल
ग्वालियर में बड़े विभागों के मुख्यालयों में शामिल आबकारी विभाग के मुख्यालय के भवन का मामला अटका हुआ है। इस मुख्यालय को कब और कहां शिफ्ट किया जाएगा अभी कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। खास बात यह है कि यह ऐसा महकमा है, जो सरकार को हर साल 11 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व देता है, इसके बाद भी उसके पास न तो स्वयं का भवन है और न ही किराए का। इस विभाग के मुख्यालय में फिलहाल करीब डेढ़ सौ लोगों का स्टाफ है।
भोपाल भेजी जा रही हैं मुख्यालय की फाइलें
आबकारी आयुक्त के अघोषित तौर पर भोपाल बैठने की वजह से अब विभाग की फाइलों को ग्वालियर मुख्यालय से कर्मचारी लेकर भोपाल आता है। यहां फाइल कराने के बाद उन्हें वापस ग्वालियर लेकर जाता है। इसके लिए बाकायदा अलग से कर्मचारी की भी तैनाती कर दी गई है।

Related Articles