उपचुनाव: जीत की तैयारियों को लेकर भाजपा में माथापच्ची शुरू

उपचुनाव
  • जिलों के हाल ही में प्रभारी बनाए गए नेताओं से जिला संगठन की गतिविधियों को लेकर की जाएगी चर्चा …

    भोपाल/राजीव चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम।
    प्रदेश में जल्द होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर भाजपा में तैयारियों को लेकर मैराथन माथापच्ची शुरू हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर जिलाध्यक्षों तक को बुलाया गया है। बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही है। इस बैठक में उपचुनाव वाले क्षेत्रों में तैनात किए गए मंत्रियों से भी अपनी दौरा रिपोर्ट लेकर बुलाया गया है। यह बैठक शाम चार बजे तक चलने की संभावना है।
     खास बात यह है कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद हैं। इसे तीन सत्रों में आहूत किया गया है। इस उपचुनावी तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि बीते एक माह पहले भाजपा ने खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए सत्ता और संगठन में समन्वय बनाते हुए प्रभारी नियुक्त किए थे। इनमें एक एक विधानसभा सीट पर दो से तीन मंत्रियों को तैनात किया गया है। वहीं खंडवा लोकसभा सीट की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भी मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। ये मंत्री एक से दो बार इन प्रभार वाले इलाकों का दौरा भी कर चुके हैं। बैठक में इन क्षेत्रों के जातीय और सामाजिक समीकरणों का लेखा-जोखा भी मांगा गया है। इसके लिए भाजपा की एक टीम अलग से काम कर रही है। इसके अलावा बैठक में पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे रिपोर्ट को भी रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव होना हैं उनमें से दो सीटें कांग्रेस विधायकों की मौत की वजह से रिक्त हुई हैं, जबकि एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट भाजपा नेताओं की मृत्यु की वजह से रिक्त हुई हैं।
    यह चारों सीटें मौजूदा हालातों व दमोह उपचुनाव के परिणाम की वजह से भाजपा के लिए कठिन मानी जा रही हैं। इनमें से पृथ्वीपुर और जोबट सीट पर तो भाजपा को मजबूत प्रत्याशी की तलाश करना भी भारी पड़ रहा है। इसी तरह से अन्य दो सीटों पर पार्टी में दावेदारों की संख्या अधिक  होना मुसीबत बना हुआ है। यह चुनाव भी ऐसे समय संभावित है जब प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव भी होने हैं। दमोह उपचुनाव परिणाम अपने पक्ष में आने की वजह से इन दिनों कांग्रेस उत्साहित है जिसकी वजह से भाजपा की इन दिनों चिंताए बढ़ी हुई हैं।
    एक साल के रोडमैप पर भी मंथन
    संगठन सूत्रों का कहना है कि इस माथापच्ची में केन्द्रीय संगठन द्वारा अगले एक साल के लिए पार्टी के लिए कार्यक्रम जारी किए गए है। इन कार्यक्रमों का प्रदेश में क्रियान्वयन किस तरह से हो इसको लेकर भी विचार-विमर्श होना है। केन्द्र सरकार की योजनाएं और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई जाएंगी। बैठक में जिलों के हाल ही में प्रभारी बनाए गए नेताओं से भी जिला संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी।  

Related Articles