भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब प्रदेश में गर्मी के मौसम में भी बड़े बांध लबालब भरे रहें, लेकिन इस बार ऐसा ही है। अगर मप्र के बांधों की स्थिति देखें तो कई बांध तो ऐसे हैं ,जो अभी भी अपनी क्षमता के 90 फीसदी भरे हुए हैं। इस माह में भी प्रदेश के करीब 55 फीसदी बड़े बांध तो लबालब हैं हीं, साथ ही अन्य बांधों में भी पानी प्र्याप्त मात्रा में मौजूद है। इसकी वजह से यह तय है कि बारिश का मौसम शुरु होते ही यह बांध छलक उठेंगे। जो बांध सर्वाधिक भरे हुए हैं उनमें भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के तहत आने वाले बांध शामिल हैं। इन्ही तीनों संभागों में प्रदेश के सबसे बड़े और सर्वाधिक बांध स्थित हैं।
इन क्षेत्रों के सत्तर फीसदी बांध अपनी क्षमता से 50 से लेकर 90 फीसदी तक भरे हुए हैं। वहीं आने वाले समय में अगर बारिश नहीं भी हुई तो पूरे साल फसलों की सिंचाई के लिए पानी का संकट पैदा नहीं होगा। लेकिन प्री-मानसून में ज्यादा बारिश हुई तो जुलाई में ही बाढ़ की संभावनाएं बन जाएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 जून के बाद प्री- मानसून आने की संभावना है। इससे स्थिति बेहतर रही तो यह बांध जुलाई में ही ओवरफ्लो हो सकते हैं। प्रदेश के लिए अपने आप में पहली बार ऐसा हो रहा है ,जब जून में ही 50 फीसदी बांध पूरी तरह से भरे हैं। वर्ष 2022-23 में रबी सिंचाई के लिए बांधों से पानी का उपयोग करीब तीस फीसदी कम हुआ है।
इसकी मुख्य वजह इस वर्ष नवम्बर- दिसम्बर से ही हर 10 से 15 दिनों में बूंदाबांदी और बारिश होती रही है। इससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए जितना पानी पहले लगता था, उतने की इस वर्ष जरूरत ही नहीं रही। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए भी बांधों से पानी का उपयोग ज्यादा नहीं किया गया, क्योंकि गर्मी के मौसम में बारिश की स्थिति लगातार बनती रही। लगातार बारिश होने की वजह से ही इस बार ग्राउंड वॉटर लेवल भी ज्यादा नीचे नहीं गया है।
होती है हर दिन मॉनिटरिंग
जल संसाधन विभाग के अफसरों द्वारा 263 बांधों की मॉनिटरिंग हर दिन की जा रही है। इसके साथ ही जल स्तर के आंकड़े अपडेट किए जा रहे हैं। बताया गया कि 167 बांध 75 फीसदी से ज्यादा भरे हैं। चंबल बेतवा, धसान बेसिन, नर्मदा, वेनगंगा बेसिन, नर्मदापुरम बेसिन के बांधों की स्थिति काफी बेहतर है। इनमें सिर्फ 20 से 25 फीसदी ही बांध 50 फीसदी से कम भरे हैं।
06/06/2023
0
96
Less than a minute
You can share this post!