-जनता को जागरूक करने वाले युवाओं को दिए जाएंगे दस लाख रुपए से अधिक के पुरस्कार
भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए सरकार एमपी डिजिटल युवा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पंद्रह से चालीस वर्ष के युवाओं की मदद लेगी। शासन की योजनाओं को प्रभावी तरीके से आमजन तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाने और जनता को जागरूक करने वाले युवाओं को दस लाख रुपए से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए एमपी डिजिटल युवा अभियान शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकें। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद योजनाओं का लाभ अधिकांश लोगों तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार अब युवाओं का सहारा लेने जा रही है। इसके लिए क्राइटेरिया है कि फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर दो हजार फॉलोअर्स, दो हजार लाईक होना जरूरी होगा। ट्विटर पर एक हजार फॉलोअर्स, एक हजार लाइक, यूट्यूब पर एक हजार सब्सक्राइबर दो हजार व्यू, पब्लिक एप पर एक हजार फॉलोअर्स और पांच हजार व्यू इंस्टाग्राम पर एक हजार फॉलोअर्स और एक हजार लाईक पूरे करने वाले ही इस प्रतियोगिता में चयनित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सार्वजनिक करना होगा और विजेताओं की घोषणा होने तक उन्हें खुला रखना होगा। सर्वाधिक लाइक, व्यू, फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर शार्ट लिस्टिंग की जाएगी।
विजेताओं का चयन सामग्री की लोकप्रियता पर
शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए आपके द्वारा प्रस्तुत सामग्री मौलिक और तथ्यपरक होनी चाहिए। विजेताओं का चयन योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अंतिम तिथि तक प्रस्तुत सामग्री की लोकप्रियता, पसंद के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक जिले में 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शीर्ष 20 प्रविष्टियों का चयन पुरस्कार के लिए किया जाएगा। (हर जिले में उल्लेखित 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से प्रत्येक पर 4-4 शीर्ष प्रविष्टियों को एक-एक हजार रुपए का पुररस्कार दिया जाएगा) साथ ही प्रदेश स्तर में शीर्ष 10 प्रविष्टि पर प्रत्येक एम पी डिजिटल युवा को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। पंजीयन के बाद प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया और प्रोफाइल पेज पर शासन की नीतियों पर आधारित वीडियो, पोस्टर, ग्राफिक्स, ब्लॉग, स्लोगन के रूप में प्रविष्टियों को साझा करना होगा। सामग्री साझा करने वाले प्रतिभागियों को चयनित योजनाओं के सकारात्मक लाभ, पात्रता और शर्तों को सही ढंग से प्रतिबिंबित करना होगा। प्रतिभागियों को चयनित योजनाओं के सकारात्मक लाभ पात्रता और शर्तों को सही ढंग से प्रतिबिंबित करते हुए सामग्री साझा करना होगा। यह सामग्री उनकी मौलिक होना चाहिए और उन्हें स्वयं तैयार करना होगा। प्रत्येक पोस्ट में हैशटैग एमपी डिजिटल युवा का प्रयोग उन्हें करना होगा। फोटोग्राफ और ग्राफिक्स को जेपीजी पीएनजी प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। वीडियो एक मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियों को पुरस्कार, प्रोत्साहन राशि पाने के लिए संबंधित प्लेटफार्म की न्यूनतम अर्हता पूरी करना होगा। फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक पेज, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब, पब्लिक एप का उपयोग इसमें करना होगा।
सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं के लिए मौका
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया अपनी भूमिका प्रभावी तरीके से निभा सकता है। वर्तमान में अधिकांश युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वे शासन की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने में भी अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश में एमपी डिजिटल युवा अभियान शुरू किया जा रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय युवा इसमें भागीदारी कर शासन की जन हितैषी योजनाओं के बारे में न केवल जागरूकता ला सकते हैं बल्कि वे इनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर सकते हैं। जो भी युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं तो अभियान में भाग लेने के लिए पहले अपना पंजीयन कराना होगा। योजना में भाग लेने के लिए 19 अक्टूबर तक पंजीयन कराना होगा।