भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में अब भी ऐसे सैकड़ों गांव हैं, जिनमें कोई भी बैंक की शाखा नही है, लेकिन ऐसे गांवों के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उनमें से 26 जिलों के 292 गांव में विभिन्न सरकारी बैंकों की शाखाएं खोलने की तैयारी कर ली गई है। इन बैंक शाखाओं को खोलने की जिम्मेदारी नौ सरकारी बैंको को दी गई है। यह बैंक 54 शाखाएं खोलकर ग्रामीणों तक बैंक सुविधा पहुंचाएंगी। हर पांच से छह गांव में एक शाखा खोली जाएगी। यह निर्णय हाल ही में हुई बैठक में लिया गया है। एसएलबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बैंक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में खुलने से ग्रामीणों के लिए उद्योग-धंधे खोलना आसान होगा। बैंकों से ऋण लेने से संबंधित परेशानियां भी दूर होंगी।
किन जिलों में कितने गांव
प्रदेश के 26 जिलों में 292 गांव है। अलीराजपुर में 17, बैतूल में सात, भिंड में नौ, भोपाल में दो, छतरपुर में 48, देवास में सात, डिडोंरी में तीन, गुना में तीन, हरदा में एक, झाबुआ में 11, कटनी में एक, खंडवा में दो, नरसिंहपुर में सात, पन्ना में 21, रायसेन में पांच, रतलाम में 34, रीवा में 22, सागर में चार, सतना में तीन, शहडोल में तीन, श्योपुर में एक, शिवपुरी में चार, सीधी में 37, सिंगरौली में 17, टीकमगढ़ में तीन, उमरिया में 20 गांव में हैं। इन गांव में नौ बैंक काम करेंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे ।
बैंक शाखा खोलने का यह है उद्देश्य
बैंक अधिकारियों के मुताबिक गांव तक बैंक सुविधा को पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है सरकारी योजनों का आमजन को लाभ दिलाना तय किया गया है । सरकार योजनाएं लेकर आती है, पर उसका लाभ गरीब व आमजन को नहीं मिल पाता, क्योंकि वह शहर में आकर बैंकों से जानकारी नहीं ले पाते हैं। बैंक भी उन्हें योजनाओं के बारे में विस्तार से नहीं समझा पाती है। दूसरा शहर में बैंक ऋण बांटने का लक्ष्य आसानी से पूरा कर लेती है, इसलिए ग्रामीण कृषि ऋण के अलावा बैंक अन्य कोई ऋण देने से कतराती हैं। गांव में बैंक पहुंचने से लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचेगी, वह ऋण आसानी से ले सकेंगे और खेती किसानी के साथ उद्योग धंधे स्थापित कर सकेंगे। दरअसल सरकार का विशेष फोकस ग्रामीण जनता पर है।
किस बैंक की कितनी शाखाएं खुलेंगी
बैंक आफ बड़ौदा 6
बैंक आफ इंडिया 6
बैंक आफ महाराष्ट्र 2
सेंट्रल बैंक 5
इंडियन बैंक 4
पंजाब नेशनल बैंक 9
स्टेट बैंक आफ इंडिया 12
यूको बैंक 2
यूनियन बैंक आफ इंडिया 8
स्टेट बैंक आफ इंडिया की 12 में से आठ शाखाएं खुल चुकी हैं।
04/03/2023
0
100
Less than a minute
You can share this post!