-मतदाताओं को साधने मंत्री-विधायक करा रहे श्रीमद्भागवत कथा पाठ
भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के साथ-साथ नेता भी सक्रिय हो गए हैं। अपने-अपने क्षेत्रों में विधायक और मंत्री जनता के बीच जा रहे हैं और नए वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने पाले में लेने के लिए मंत्री-विधायकों ने नए-नए हथकंडे अपनाने भी शुरू कर दिए हैं। चुनावी साल आने से पहले ही नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन कराया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक आयोजनों के जरिए मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री, कृषि मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री के क्षेत्र में भागवत कथा बड़े स्तर पर इस महीने में शुरू होने जा रही हैं। इन मंत्रियों के क्षेत्र में पहली बार बड़े स्तर पर श्रीमद् भागवत कथा होने जा रही है, क्योंकि पहली बार इन्होंने इस तरफ रुख किया है। इस समय प्रदेश में धार्मिक आयोजनों के माध्यम से जनता के बीच में नेता सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
चुनावी साल में वोटरों को साधने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, कृषि मंत्री कमल पटेल के अलावा विधायक जजपाल जज्जी ने अशोक नगर में कथा कराई, जिसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, तुलसी सिलावट और बृजेंद्र सिंह यादव नजर आए। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर में तो एक माह पहले ही भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी कथा करा चुके हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने क्षेत्र राजघाट में अयोध्या के नेपाली बाबा को लेकर पहुंचे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कथा कराने वालों में शामिल हैं। बागेश्वर धाम के संत का प्रबंधन देख रहे उनके भाई सालिगराम का कहना है कि पूरा दिसंबर बुक है। दमोह में स्थानीय विधायक कथा करा रहे हैं। राजनीतिक जानकार मंत्रियों और विधायकों के क्षेत्र में होने वाले इन आयोजनों को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि इस तरह के आयोजन में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जुटती है, ऐसे में चुनावी साल में मतदाताओं को अपने साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि इन आयोजनों का चुनाव में कितना फायदा मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर है कि नेताओं ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कथा के बाद सामूहिक विवाह का आयोजन
गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल अपने क्षेत्र में 7 से 13 दिसंबर के बीच श्रीमद् भागवत कथा करवा रहे हैं। उन्होंने जय किशोरी को भी बुलाया है। लोगों का कहना है पहली बार हरदा जिले में इतनी बड़ी कथा का आयोजन हो रहा है। आखिरी दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी कार्यक्रम रखा है, जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचने वाले हैं। इसी तरह गोपाल भार्गव अपने क्षेत्र रहली में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा करा रहे हैं। इसमें मध्य प्रदेश समेत देश भर से 34 धर्म गुरुओं को बुलाया गया है। 5000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई और उपहार भी दिए गए । कथा 5 से शुरु होकर 12 दिसंबर तक चलेगी।
विधायक जज्जी भी करा चुके हैं कथा
शिवराज सरकार के एक और मंत्री कमल पटेल भी अपने विधानसभा क्षेत्र में भागवत कथा का आयोजन करवा रहे हैं, जहां हरदा में देश की प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी भागवत कथा सुनाएंगी, जिसे हरदा में अब तक की सबसे बड़ी भागवत कथा के तौर पर देखा जा रहा है, यह आयोजन 7 से 13 दिसंबर तक चलेगा, जहां कथा के आखरी दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इसके अलावा अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी कथा का आयोजन करवा रहे हैं, जिसमें शिवराज सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए थे।
कद्दावर मंत्री चले कथाओं की ओर
दरअसल, शिवराज सरकार के कई मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में भागवत कथाओं का आयोजन किया जा रहा है, देश के अलग-अलग कथावाचक भागवत करेंगे। धार्मिक आयोजनों में लोगों की भारी भीड़ जुटती है, ऐसे में इन आयोजनों को चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी विधायकों और मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में फोकस करने की बात कही थी। ऐसे में मंत्रियों के साथ-साथ विधायक भी कथाओं पर ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं।
मंत्री गोपाल भार्गव करा रहे भागवत कथा
शिवराज सरकार में सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र में बड़ी भागवत कथा का आयोजन करवाने जा रहे हैं, गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में होने वाले इस आयोजन में 37 धर्म गुरुओं को बुलाया गया हैं, जबकि 5 हजार महिलाओं के साथ भागवत कथा के आयोजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई, गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में 5 से 12 दिसंबर तक कथा का आयोजन होगा। बता दें कि गोपाल भार्गव विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं और लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
भाजपा के साथ कांग्रेस के विधायक भी सक्रिय
मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र में पहली बार भागवत कथा बड़े स्तर पर कमल किशोर नागर को बुलवाकर करवा रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह कथा चर्चा का विषय बनी हुई है। कथा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। इसमें भी श्रोताओं के साथ कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था की गई है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का वक्त बाकि है, लेकिन बीजेपी के मंत्री और विधायक अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटते नजर आ रहे हैं। जिसकी एक झलक मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले भागवत कथा आयोजनों में भी देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस वक्त शिवराज सरकार के कई कद्दावर मंत्री अपने क्षेत्रों में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवा रहे हैं, जिसे 2023 में होने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।