- निवेश और ब्रांडिंग में राजस्थान और असम से पिछड़ा मप्र

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) मप्र की आर्थिक समृद्धि और विकास की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी। लेकिन दिसंबर 2024 में राजस्थान और इस साल फरवरी में हीअसम में आयोजित ग्लोबल समिट मप्र से कुछ मामलों में आगे रही। राजस्थान से निवेश, तो विशिष्ट अतिथियों को जुटाने में असम से मप्र जीआईएस पिछड़ गई। गौरतलब है कि मप्र में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव मिले हैं। लेकिन भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट राजस्थान में आयोजित समिट से निवेश प्रस्तावों के मामले में पीछे रही तो असम में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों का मुकाबला नहीं कर पाई। हालांकि तीनों राज्यों की ग्लोबल समिट एक समानता थी कि उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। उद्योगपति गौतम अदाणी भी इन तीनों समिट में रहे और निवेश प्रस्ताव दिए। असम की समिट मप्र के एक दिन बाद ही 25-26 फरवरी को आयोजित की गई। इसमें देश के दोनों प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी मौजूद रहे। जबकि अंबानी मप्र की जीआइएस में नहीं आए और न ही उनका कोई वीडियो मैसेज आया। वहीं प्रदेश से सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया असम में शामिल हुए लेकिन भोपाल नहीं आए।
दो दिन में मप्र में 26.61 लाख करोड़ के निवेश
मप्र की जीआइएस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया और समापन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। दो दिनों में निवेशकों से 26.61 लाख करोड़ और साल भर चली रीजनल कॉन्क्लेव को मिलाकर कुल 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए और 1 देश पार्टनर रहे। समिट में अदाणी समूह के चेयरमेन गौतम अदाणी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमेन नादिर गोदरेज, आईटीसी के संजीव पुरी, रसना के ग्रुप पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज के चेयरमेन बाबा एन कल्याणी आदि मौजूद रहे। इसमें 9 केंद्रीय मंत्री सत्रों में शामिल हुए वहीं एक मंत्री ऑनलाइन जुड़े। समिट में किसी भी प्रदेश के सीएम नहीं आए।
राजस्थान को मिले 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव
जयपुर में दिसंबर-2024 को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हुई। इसका भी उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इसमें 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव और एमओयू हुए। इसमें 32 देश शामिल हुए और 17 पार्टनर कंट्री थे। इसमें अदाणी समूह, बिरला ग्रुप, वेदान्ता, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, आईटीसी, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रबंधक मौजूद रहे। 9 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए थे।
असम में दिखा दिग्गजों का मजमा
गुवाहाटी में 25-26 फरवरी को एडवांटेज असम 2.0 समिट का आयोजन हुया। इसका पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इसमें लगभग 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। 61 देशों ने भागीदारी की। यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी के अलावा दिग्गज पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पबित्रा मार्गेरिटा, त्रिपुरा के सीएम डॉ. माणिक साहा, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित कई पहुंचे।