जानवरों के लिए स्विमिंग पूल से लेकर कीचड़ की खदान तक तैयार

खदान
  • गर्मी से राहत देने की कवायद

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में बढ़ते तापमान को देखते हुए वैसे तो जंगलों से लेकर तमाम वन्यजीव अभ्यारणों में पानी की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में इंदौर प्राणी संग्रहालय भी अछूता नहीं है। यहां पर भी जानवरों के लिए गर्मी से राहत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां पर प्रबंधन ने गर्मी से राहत के लिए के लिए शेर के बाड़े में स्विमिंग पूल बनाया है, जबकि भालुओं के बाड़े में कूलर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अन्य प्राणियों को भी गर्मी से राहत देने के लिए भी कइ तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। चिडिय़ाघर प्रबंधन में जानवरों के बाड़ों के बाहर जहां तेज धूप और लू के थपेड़ों से बचाने के लिए हरी नेट लगाई है,तो वहीं बाड़ों में नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है ताकि वातावरण में गर्मी का असर कम हो सके। इसी तरह से हाथियों के लिए कीचड़ के खान को भी तैरूार कराया गया है। इससे उन्हें शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद मिल सकेगी। इसके अलावा, पक्षियों और अन्य छोटे जीवों के लिए भी पानी के फव्वारों के साथ ही छांव की भी विशेष व्यवस्था की गई है। वन्य प्राणियों के बाड़े में लगातार पानी का छिडक़ाव भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यहां आने वाले लोगों के लिए भी फव्वारे शुरू कर दिए गए हैं। चिडय़ाघर में वन्य प्राणियों को बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। भीषण गर्मी चिंता का विषय है लेकिन यहां पर्याप्त बंदोबस्त किये गए हैं। चिडिय़ाघर प्रशासन ने पूरे स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि किसी भी वन्य प्राणी पर गर्मी का प्रतिकूल असर नहीं पडऩा चाहिए।
बदल दी गई है डाइट  
जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत जानवरों के शरीर में पानी की कमी न होने देने के लिए खरगोश, के  भोजन में अधिक पानी वाली चीजें शामिल की गई हैं। उधर हिरण और अन्य शाकाहारी जानवरों के आहार में खीरा, तरबूज, ककड़ी और अन्य जलयुक्त फल-सब्जियां शामिल की गई हैं। वहीं, मांसाहारी जानवरों के आहार में भी ऐसे खाद्य पदार्थ जो पाचन में हल्के हों और शरीर को ठंडक प्रदान करें, उन्हें जोड़ा गया है। इसके अलावा, पीने के पानी में इलेक्ट्रोल की मात्रा भी बढ़ाई गई है, जिससे उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके। जू प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार गर्मी बढऩे के साथ ही जानवरों की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। गर्मी के कारण जानवरों पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इलेक्ट्रॉल और ओआरएस की भी व्यवस्था
सभी प्राणियों  की सेहत का ध्यान रखने के साथ ही इनके खान-पान का भी ध्यान रखा जा रहा है। शाकाहारी प्राणियों को तरबूज सेंटर और खरबूज खिलाए जा रहे हैं। वहीं मांसाहारी प्राणियों को भी गर्मी के हिसाब से डाइट दी जा रही है। इसके अलावा जिन वन्य प्राणियों को धूप लगने अथवा हीट वेब का ज्यादा खतरा है। उनकी डाइट में इलेक्ट्रॉल पाउडर और ओआरएस का घोल भी शामिल किया गया है।

Related Articles