माननीयों से लेकर अफसर तक…नहीं जमा कर रहे बिजली बिल

  • मध्यक्षेत्र बिजली कंपनी ने जारी की बड़े बकायादारों की सूची  
  • विनोद उपाध्याय
बिजली बिल

घाटे में चल रही बिजली कंपनी ने अब बकाया बिलों की वसूली के लिए नए प्रयोग करना शुरु कर दिए हैं। इसके तहत कंपनी ने अपने बड़े बकायादारों की सूची जारी कर सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में कई बेहद चैकाने वाले नाम हैं, जिनमें माननीयों से लेकर पूर्व मंत्री और अफसर तक शामिल हैं। यह वे लोग हैं, जिनके पास नियम कानून बनाने से लेकर उनका पालन तक कराने का जिम्मा रहता है। अहम बात यह है कि इनका रसूख भी इतना है कि बिजली महकमा भी आम उपभोक्ताओं की तरह इनके बिजली कनेक्शन काटने की हिम्मत नहीं कर पता है। ऐसे ही बकायादारों में कई वे सरकारी संस्थान भी हैं, जो आमजन से तमाम तरह के करों की वसूली में सख्ती दिखाते हैं। इनमें पुलिस-प्रशासन, नगर निगम कार्यालय, रेलवे जैसे संस्थान शामिल हैं। ऐसे बकायादारों में राजधानी के सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं। इस सूची में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायादारों के नाम शामिल हैं। कंपनी ने यह सूची अपने पोर्टल पर नाम, पता, और बकाया राशि के साथ उपलब्ध करवाई है। इसमें तीन कैटेगिरी एक रुपए से 10 हजार रुपए, 10 हजार से एक लाख और एक लाख से ऊपर के बकायदारों के नाम शामिल है। इसमें रसूखदार लोगों के नाम भी सामने आए हैं। कंपनी ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो इनकी सूची सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी। भोपाल सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं। इस सूची में प्यारे मियां का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 99,707 रुपए का बिल बकाया है। इसके अलावा नगर निगम का भी 99,670 रुपए का बिल बाकी है। अन्य प्रमुख नामों में श्रीमती तनवीर फातिमा का 99,584 रुपए और संगीता इनानिया का 99,516 रुपए और प्यारे मियां पर भी  लगभग इतना ही बकाया  है।
सीहोर में सबसे ज्यादा बकायादार
सीहोर जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है। हरदा जिले से 504, नर्मदापुरम से 968, रायसेन से 1,954, राजगढ़ से 9,662, सीहोर से 3,220, और विदिशा जिले से 917 बकायादार इस सूची में शामिल हैं।
भोपाल में बिल्डर भी बकायादारों में
शहर के बिल्डर, कंपनी निजी कंपनियों के संचालक ने भी लंबे समय से एक लाख से अधिक का बिल जमा नहीं किया है। इनमें संजीव नायक निकुंज हाइट्स देवकी बिल्डर, अश्विन इंडस्ट्री गोविंदपुरा, रितु ज्ञानचंदानी वंदना होम्स, कमल चंदानी इंडस्ट्री, आकाश वीरानी बीएम फूड, रिगालिया रहवासी रखरखाव समिति, इंडस टावर लिमिटेड अमन कालोनी, राजेश फेब्रिकेशन इंडस्ट्री गोविंदपुरा सहित अन्य शामिल हैं।
इनके नाम भी बिल जमा न करने वालों में
शहर में बिजली कंपनी के एक लाख से अधिक बिल जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार कुल 221 हैं। इनमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह, एसपी मुख्यालय भोपाल, सीएमडी बिजली कंपनी, नगर निगम और उसकी विभिन्न शाखाएं, जिला कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम आयुक्त, पश्चिम मध्य रेलवे, एमबीएम कालेज, एसपी सीबीआइ, डीन गांधी मेडिकल कालेज, गैस राहत के ज्वाइंट डायरेक्टर, भोपाल स्मार्ट सिटी, गीतांजलि शासकीय महाविद्यालय सहित अन्य शामिल हैं।
एसपी हेड क्वॉर्टर पर 20 लाख का बकाया
भोपाल सिटी सर्कल में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 221 उपभोक्ता हैं। इनमें एसपी क्वार्टर का नाम सबसे ऊपर है, जिनका नेहरू नगर स्थित भवन का 20 लाख 38 हजार 149 रुपए का बिल बकाया है।
बैतूल में 146 बड़े बकायादार
बैतूल जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 146 उपभोक्ता हैं। इस सूची में संकुल केंद्र प्रभारी ऑफिस का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 3 लाख 40 हजार 142 रुपए का बिल बकाया है। ग्राम पंचायत सातनेर का 3 लाख 801 रुपए और भैंसदेही हॉस्टल का 2 लाख 93 हजार 590 रुपए का बिल बाकी है।
शहर के बड़े बकायादार
भोपाल सिटी सर्कल में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 221 उपभोक्ता हैं। इनमें एसपी क्वार्टर का नाम सबसे ऊपर है, जिनका नेहरू नगर स्थित भवन का 20 लाख 38 हजार 149 रुपए का बिल बकाया है। राजा भोज स्टेच्यू वीआईपी रोड पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम 8 लाख 51 हजार 17 रुपए का बिल बाकी है। भोपाल जिले में मेसर्स श्री प्रभाकरण कंस्ट्रक्शन कंपनी का 36 लाख रुपए का बिल बकाया है। यह कंपनी मंडीदीप में संचालित होती है। भोपाल जिले में कुल 1,802 बकायादार इस सूची में शामिल हैं।

Related Articles