भोपाल/हरीश फतेहचदांनी/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर इन दिनों दुल्हन की तरह सजधज रहा है। इसकी वजह है शहर में इस माह होने वाले चार प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन। इन आयोजनों की मेजबानी इंदौर करने जा रहा है। इस दौरान शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ इन आयोजनों में आने वाले लोगों की मेहमान नवाजी के लिए इंदौर तैयार हो गया है। जनवरी में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया की प्रतियोगिताएं और जी-20 देशों की कांफ्रेंस भी होने वाली है।
इन सभी की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है, जिसमें इंदौर शहर भी शामिल है। राष्ट्रीय स्तर के इस खेल कार्यक्रम में देशभर से हजारों खिलाड़ी जुटेंगे जिसको लेकर अधिकारियों से लेकर नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इंदौर संभावनाओं का शहर है। इस माह होने वाले चार मेगा आयोजनों के लिए प्रदेश की आर्थिक राजधानी की सजावट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इससे सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के सामने इंदौर न केवल स्वच्छ बल्कि सुंदर भी दिखाई देगा। सुरक्षा को लेकर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। करीब 10 हजार जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए जा रहे हैं। सम्मेलन के लिए इंदौर के ऐतिहासिक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है। इधर सम्मेलन के लिए आए मेहमानों का ऐसा स्वागत किया जा रहा है कि पहले ही दिन एनआरआई गदगद हो उठे।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन कल से
इंदौर पहली बार 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें देश व विदेश के प्रतिनिधि शामिल होने आएंगे। आठ जनवरी को यूथ प्रवासी दिवस से आयोजन की शुरूआत होगी। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोषी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद इरफान अली भी पहुंचेंगे। 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयोजन में शामिल होंगी। वे प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करीब 70 देशों के 3 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय शामिल होंगे।
खेलो इंडिया: 31 जनवरी से 11 फरवरी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 5वां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। 13 दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 वेन्यू में होंगे। लगभग 6 हजार खिलाड़ी, 303 अंतर्राष्ट्रीय और 108 9 राष्ट्रीय आॅफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हजार वॉलंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू पर तैनात रहेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण के शुभंकर, टॉर्च और एंथम का अनावरण 7 जनवरी को होगा। खेलो इंडिया युवा खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत इंदौर को कबड्डी, बास्केटबाल, टेबल टेनिस व वेट लिफ्टिंग खेल प्रतियोगिताओं का जिम्मा मिला है। 31 जनवरी से शूरू होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा खिलाड़ी, दल के सदस्य व अधिकारी आएगे। अभय प्रशाल व बास्केटबाल में इन चारों खेलों की प्रतियोगिता होगी।
जी-20 बैठक:18 जनवरी को
विश्व के प्रमुख देशों के समूह जी-20 का सम्मेलन सितंबर 2023 को नई दिल्ली में होना है। इसके पहले देश के अलग-अलग शहरों में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठकें होंगी। इनमें से एक बैठक इंदौर में भी 18 जनवरी को प्रस्तावित है। इस बैठक में विदेश के प्रतिनिधियों के साथ 60 से 70 अधिकारी आएंगे। निगम ने बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। इस आयोजन के दौरान मेहमानों को शहर की स्वच्छता के लिए किए कार्यों को दिखाने के साथ कार्यक्रम का इंतजाम निगम करेगा।
07/01/2023
0
129
Less than a minute
You can share this post!