- दो मंत्रालयों में अनुबंध न हो पाने से चीता परियोजना के लिए धन का संकट
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीता लाने की जारी रुकावटें दूर होने के बाद अब उसमें आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसकी वजह से अब एक बार फिर इसमें देरी होना तय है। दरअसल इसकी वजह है दो विभागों के बीच आपसी सहमति न बन पाने की वजह से फंड का इंतजाम नहीं हो पाना। इसकी वजह से परियोजना के लिए किए जाने वाले काम में देरी होना तय है। दरअसल अफ्रीका से चीता हवाई मार्ग से ही लाए जा सकते हैं। इसके लिए भी बड़ी राशि की जरुरत है। इसके अलावा उन्हें लाने से पहले कई अन्य तरह के कामों को भी कराया जाना जरुरी है। इसके लिए अब तक केन्द्र सरकार से भी कोई फंड नहीं मिल सका है। इसके लिए इंडियन आयल कारपोरेशन 50 करोड़ रुपये देने को तैयार है, लेकिन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बीच अनुबंध अटका हुआ है। इसकी वजह वजह बताई जा रही है अनुबंध के लिए संबंधित मंत्रियों से समय न मिल पाना। सूत्रों की माने तो इस परियोजना के लिए कारपोरेशन जनवरी 2022 में ही राशि देने को तैयार था। वन विभाग के एक अफसर का कहना है कि यह परियोजना केन्द्र सरकार की है, लेकिन केंद्र ने अब तक कोई राशि नहीं दी है , बल्कि वन विभाग को अपने हिस्से की राशि से काम शुरू करने कह दिया था। राशि मिलने की प्रत्याशा में विभाग द्वारा टाइगर फाउंडेशन सोसायटी मद से 10 करोड़ रुपये खर्च कर कूनो पालपुर में चीता रखने के लिए बाड़े का निर्माण कराया जा चुका है। अब विभाग की नजर केन्द्र से मिलने वाली राशि पर लगी हुई है। यह राशि न मिल पाने की वजह से आगे के काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। दरअसल परियोजना में सबसे बड़ा खर्च अब अफ्रीका से चीता लाने पर होना है। दरअसल, कतर हवाई अड्डे से दिल्ली तक चीता हवाई जहाज से लाने के बाद उन्हें करीब पांच सौ किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी होगी। इसके लिए राशि का इंतजाम किए बगैर कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर इंडियन आयल कारपोरेशन से ही राशि मिल जाती है , तो समय पर चीता लाना संभाव हो सकेगा। गौरतलब है की पार्क में इन चीतों के लिए 5 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोजर (बाड़ा) में रखने की तैयारी है। अफ्रीकी दल ने कूनो नेशनल पार्क का जायजा लेने के बाद किए गए प्रबंधो की तारीफ की है। इस दल ने चीतों के भोजन की जानकारी ली और खुले मैदान देखने के बाद व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान दल के सदस्यों ने कूनो में चीता के भोजन के लिए मौजूद वन्यजीवों की जानकारी ली, वहीं खुले वनक्षेत्र का जायजा लिया। दल के सदस्यों ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट के लिए यह अनुकूल जगह है।कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए सुरक्षा, शिकार और आवास के लिए अपने क्षेत्रफल की वजह से पूरी तरह से उपयुक्त है। चीते के रहने के लिए 10 से 20 वर्ग किमी एरिया और उनके प्रसार के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए। यह सभी चीजें कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद है।
लाए जाने हैं बीस चीते
सरकार की योजना नए सिरे से चीता बसाने की है , जिसके लिए दो देशों से उन्हें लाया जाना है। इसमें दक्षिण अफ्रीका से 12 और नामीबिया से आठ चीता लाने की तैयारी है। कूनों में बनाए गए बाड़े में 10 से 12 चीता एक साथ रखे जा सकते हैं। इसी माह प्रदेश आए के दौरे पर आए आए विदेशी विशेषज्ञों ने कूनों के बाद राजस्थान की मुकुंदरा हिल्स को भी इनके लिए उपयुक्त माना है। यह बात अलग है की राजनीतिक कारणों से मुकुंदरा हिल्स में चीता बसने के लिए सहमति नहीं बन पा रही है। जबकि नौरादेही और गांधी सागर अभयारण्यों में अभी काफी तैयारी की जाना जरुरी है। ऐसे में कूनो पालपुर नेशनल पार्क में ही चीता बसाने की उम्मीद बढ़ गई है।
अगस्त में लाने की तैयारी
मप्र सरकार चाहती है की इस काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएग। यही वजह है कि प्रदेश सरकार का प्रयास है की अगस्त माह के अंत तक चीता लाकर पार्क में छोड़ दिए जाएं। श्ह बात अलग है की सरकार की इस मंशा से विशेषज्ञ सहमत नही हैं। उनका मानना है की वषार्काल में चीता लाना और उन्हें नई जगह पर बसाना उचित नहीं होगा। चीता हमारे लिए नया वन्य प्राणी है। उसके बारे में हम बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। दरअसल देश में 1952 में चीता विलुप्त हो गया था।
यह है इनकी खासियत: यह चीते एक छोटी सी छलांग में 80 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में दौड़ सकता है। इसी स्पीड से 460 मीटर तक लगातार दौड़ सकता है। खास बात यह है कि 3 सेकंड में ही 103 की रफ्तार पकड़ लेता है। चीता एक बार में 23 फीट की एक लंबी छलांग लगा सकता है। वह दौड़ते वक्त आधे से अधिक समय हवा में रहता है।