बेखौफ माफिया धड़ल्ले से कर रहे अवैध रेत खनन

रेत खनन

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र के रेत माफिया दिन-दूना रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं, ऐसी स्थिति तब है, जब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफिया पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को खुली छूट दे चुके हैं। प्रदेश में वैध खनन बंद होने से अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है। यह स्थिति तब है, जब अवैध खनन को सख्ती से रोकने के मुख्यमंत्री तक निर्देश दे चुके हैं, इसके बाद भी न तो अवैध खनन रुका है और न ही इसे रोकने जाने वाले अमलों पर हमले रुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध खनन होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दतिया, मुरैना जिले में हो रहा है। वैसे प्रदेश में अवैध उत्खनन के मामले में छतरपुर जिला सबसे आगे है। बेखौफ माफिया धड़ल्ले से अवैध रेत खनन कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि खनन से बतौर रॉयल्टी मिलने वाला राजस्व सरकारी खजाने में न जाकर आखिर किसकी झोली में जा रहा है। उधर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि पिछले सालों की अपेक्षा अवैध खनन में काफी कमी आई है। राजस्व, पुलिस, वन और खनिज विभाग संयुक्त टीम बनाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है।
अवैध उत्खनन में छतरपुर अव्वल
प्रदेश में अवैध उत्खनन के मामले में छतरपुर जिला सबसे आगे है। यहां माइनिंग, पत्थर, मुरम आदि के अवैध खनन में सबसे ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं, वहीं भिंड जिला अवैध रेत खनन में पहले स्थान पर है, यहां 46,566 घनमीटर रेत बीते 9 माह में पकड़ी गई है। एक जनवरी से 30 सितंबर तक प्रदेश में हुए अवैध उत्खनन के मामले की रिपोर्ट सामने आई है। भोपाल जिले में सिर्फ 72 घनमीटर ही अवैध रेत पकड़ी गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे माफिया, अवैध शराब का कारोबार तथा अवैध उत्खनन के विरुद्ध अभियान में एक जनवरी से 30 सितंबर तक की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, वह चौकाने वाला है। अवैध उत्खनन के मामले में शाजापुर, भोपाल, कटनी, डिंडोरी तथा गुना जिले की रिपोर्ट बेहतर पाई गई है।
अवैध उत्खनन में शाजापुर जिले में 35, भोपाल में 37, कटनी में 40, डिंडोरी में 149, बड़वानी में 219, गुना में 45 और गुना में 52 प्रकरण ही दर्ज किए गए हैं। साथ ही अवैध रेत खनन में भोपाल में 72 घनमीटर, डिंडोरी में 1248 तथा राजगढ़ जिले में 249 घनमीटर ही रेत पकड़ी गई है। खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव  सुखवीर सिंह का कहना है कि छतरपुर जिले में माइनिंग के अलावा पत्थर, मुरम आदि के पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए हैं।  यहां अवैध रेत के प्रकरण कम हैं, लेकिन रेत पकड़ने के मामले में भिंड जिला पहले स्थान पर है। अवैध उत्खनन को लेकर है और प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं।
यहां पकड़ी गई सबसे ज्यादा रेत
जिला रेत घनमीटर में
भिंड 46,566
शाजापुर 30,274
अनूपपुर 25,372
सीहोर 15,777
बुरहानपुर 7,673
स्त्रोत: खनिज विभाग
 यहां बने सबसे ज्यादा प्रकरण
जिला संख्या
छतरपुर 264
सीहोर 248
सिंगरौली 247
शहडोल 231
भिंड 225

Related Articles