ईडी सोने और चांदी के विक्रेता का करेगी पता

ईडी
  • सौरभ, चेतन, शरद की संपत्ति का भी वेरिफिकेशन होगा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। परिवहन विभाग के गिरफ्तार आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों सहयोगियों शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर से प्रवर्तन निर्देशालय यानि की ईडी उनकी बरामद संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि इनके पास से बरामद सोना और चंादी कहां से खरीदी जाती थी। इसी तरह से उन सभी संपत्तियों का भी वेरिफिकेशन कराया जाएगा जिन्हें ईडी ने अपनी जांच के दौरान पता लगाकर अपने कब्जे में ले चुकी है  या फिर सील कर चुकी है। इसके साथ ही इन संपत्तियों की खरीदी पर खर्च की गई रकम कहां से आयी है। इसका भी पता लगाया जाएगा।
कस्टडी के दौरान ईडी यह भी जानने का प्रयास करेगी कि मेंडोरी में इनोवा में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो गोल्ड कहां से आया। सबसे अहम सवाल आयकर विभाग द्वारा जब्त गोल्ड की सप्लाई चेन जानने को लेकर है। बरामद गोल्ड पर ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और दुबई के हॉलमार्क मिले हैं। इससे यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि विदेशी हॉलमार्क वाला सोना और चांदी कहां से खरीदी गई है।
ईडी ने 27 दिसंबर 2024 और 17 जनवरी 2025 को सौरभ शर्मा, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ सहित अन्य के आवासीय परिसरों में छापे और तलाशी की कार्रवाई की थी। इस दौरान संपत्तियों, कंपनियों, फर्मों में किए गए निवेश और अन्य सस्पेक्टेड दस्तावेज बरामद किए गए। अब तक की जांच में यह पाया गया है कि सौरभ शर्मा और उनके परिवार, मित्रों, फर्मों के नाम पर लगभग 25 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों में निवेश किया गया है। वहीं 10 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां जब्त और फ्रीज की गई हैं। इन सबके बारे में जानकारी जुटाने का काम ईडी करेगी।बता दें इससे पहले लोकायुक्त की पूछताछ में सौरभ शर्मा नकदी और सोना खुद का होने से इंकार किया है, जबकि चेतन भी अपने बयान में कह चुका है कि इनोवा उसके नाम से है, लेकिन उसकी किश्त सौरभ जमा करता था और उपयोग भी सौरभ के कार्यालय में होता था। बता दें लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा, उसके बिजनेस पार्टनर और राजदार चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल के ठिकानों पर 18 दिसंबर को एक साथ छापा मारा था। छापे की कार्रवाई 19 दिसंबर को भी चली थी। तीनों के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति बरामद हो चुकी है। इस बीच आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के पास मेंडोरा गांव से एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए केस बरामद किए थे। सौरभ समेत तीनों आरोपियों के मामले में तीन एजेंसियां जांच कर रही है। लोकायुक्त के बाद आयकर भी इन से पूछताछ कर चुकी है और अब ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Related Articles