भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। डॉ. विजय सक्सेना को अपने चिकित्सीय एवं म्युजिक के क्षेत्र में काम करने के लिए राजस्थान के शहर उदयपुर में सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा खेमचंद अवार्ड से बीते रोज सम्मानित किया गया है। डॉ. विजय सक्सेना के साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के जाने-माने गजल सिंगर चंदन दास को दिया गया एवं साथ में ही अपने समय का मशहूर धारावाहिक महाभारत के सूत्रधार एवं मैं समय हूं की आवाज वाले हरीश भिमानी को भी सम्मानित किया गया। इनके अलावा और भी कई साहित्य समाज एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हस्तियों को सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश के ही जाने माने सिंगर के फॉर किशोर अनिल श्रीवास्तव एवं प्रतिभा बघेल ने सम्मान समारोह में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा, निश्चित तौर पर यह शहर भोपाल एवं मध्य प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।
09/01/2024
0
173
Less than a minute
You can share this post!