भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मोहन सरकार द्वारा एक दो दिन में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी की जा रही है। इसमें कलेक्टर एसपी के अलावा कई संभागों के आयुक्त भी प्रभावित होंगे। बताया जा रहा है कि अलग-अलग जारी होने वाली दो सूचियों में आईएएस और आईपीएस के मैदानी स्तर से लेकर मुख्यालय और मंत्रालय स्तर तक के अफसरों के नाम शामिल होंगे। दोनों सूचियों में एक-एक दर्जन एसपी कलेक्टर के आलावा करीब आधा दर्जन संभागायुक्तों के नाम शामिल हो सकते हैं।
इस सूची में सीधी, ग्वालियर, शिवपुरी, सिंगरौली, रायसेन, सतना, भिंड, सीधी, रतलाम, खरगोन, खंडवा, मंदसौर तथा विदिशा कलेक्टर तथा ग्वालियर, शिवपुरी एसपी के नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्यसचिव श्रीमती बीरा राणा और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के बीच बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल को लेकर दो दौर की बात हो चुकी है। एक बार और चर्चा के बाद स्थानांतरण सूची जारी हो जाएगी। उज्जैन में हो रही रीजनल कॉन्क्लेव समाप्त होने के बाद जारी होने वाली सूची को लेकर देर रात या फिर कल बात हो सकती है। इसमें जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन तथा ग्वालियर में पदस्थ किए जाने वाले संभागायुक्तों के पदों को लेकर भी चर्चा होगी।
प्रभार से चल रहा है काम
शहडोल व चंबल संभाग में नए कमिश्नर की पदस्थापना होनी है। चंबल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार ग्वालियर, शहडोल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार रीवा तथा होशंगाबाद कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भोपाल कमिश्नर के पास है। इसकी वजह से इन तीनों ही जगह संभागायुक्त की पदस्थापना होनी है। इसी तरह से सीएमडी मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का पद रिक्त है। कुछ प्रमुख सचिवों के पास विभागाध्यक्षों का भी कार्य है, वहां नए अधिकारियों की पदस्थापना की चर्चा है। वहीं एक विभाग में वर्षों से जमे अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है।
यहां के बदले जाएंगे पुलिस कप्तान
जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले जाने की खबर है, उनमें सिंगरौली, छतरपुर, खरगोन, रतलाम, खंडवा, रीवा, सतना, ग्वालियर, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी आदि जिले शामिल हैं। इसके अलावा डीआईजी भोपाल देहात मोनिका शुक्ला को चुनाव आयोग की गाइड लाइन के आधार पर बदला जाएगा। डीआईजी देहात इंदौर, एडिशनल सीपी भोपाल, इंदौर के साथ ही कुछ डीसीपी भी बदले जाएंगे। कुछ डीसीपी पदोन्नति के बाद भी वहीं पदस्थ हैं। नवनीत भसीन, तरूण नायक, अतुल सिंह, अमित सांधी, अमित सिंह आदि को रेंज की कमान सौपी जा सकती है। डीआईजी ग्वालियर श्रीमती कृष्णा देनी देशावातू अपने पति के कारण भोपाल में पदस्थापना चाह रही है। इसके लिए उन्होंने पुलिस मुख्यालय से अनुरोध भी किया है। लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू एसपी के कई पद रिक्त है। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। रिक्त स्थानों की पूर्ति के साथ ही वर्षों से जमें अधिकारियों को इधर-उधर भी किया जा सकता है।
पुलिस मुख्यालय भी नहीं रहेगा अछूता
पुलिस मुख्यालय की कई शाखाओं में भी फेरबदल संभावित है। एडीजी प्रशासन विजय कटारिया स्पेशल डीजी वेतनमान में पदोन्नत हो चुके है। उन्हें अन्यत्र पदस्थ किया जा सकता है। दीपिका सूरी भी एडीजी प्रशासन के पद पर पदस्थ है। स्पेशल डीजी सीआईडी जीपी सिंह को डीजी जेल की जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह पद दो दिन पहले ही रिक्त हुआ है। एडीजी एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव या एडीजी सीआईडी विजलेंस पवन श्रीवास्तव को सीआईडी का जिम्मा दिया जा सकता है। एडीजी पीटीआरआई का पद भी रिक्त है और लोकायुक्त तथा ईओडब्ल्यू में एडीजी या आईजी के पद भी भरे जा सकते हैं।
02/03/2024
0
177
Less than a minute
You can share this post!