जारी है आरोप प्रत्यारोपों का दौर, कानूनी कार्रवाई की दी चुनौती…
भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार के दौर बीच रार भी शुरु हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एट विथ कांग्रेस नाम के अकाउंट से मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की गई। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोटो के साथ लिखा है- मामा का श्राद्ध….. श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। इस पोस्ट को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय के बाद श्रीमंत ने भी पलटवार किया है। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है, मुख्यमंत्री के खिलाफ जिसने भी यह लिखा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एट विथ कांग्रेस के पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सुचिता, भाषा और सम्मान को भूल चुकी है। रोज नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है, तो अपने सिद्धांतों का मनाइए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करोड़ों माताओं और बहनों का आर्शीवाद है। जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।
समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा
इस पोस्ट से सीएम के पुत्र कार्तिकेय सिंह भी बेहद आहत हैं। उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर भावुक टिप्पणी की है। उन्होंने जवाबी पोस्ट में लिखा है- समझ नहीं आ रहा कि आप (पोस्ट करने वालों) पर दया करूं या गुस्सा ?, गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी कितना नीचे गिर चुके हैं। क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे?
कांग्रेस ने सीएम ही नहीं जनता का भी अपमान किया
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, कांग्रेसियों शर्म आनी चाहिए, एक किसान पुत्र, साधारण परिवार से आए मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की घटिया टिप्पणी कर रहे हो। जो व्यक्ति प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की पिछले 18 वर्षों से रात-दिन सेवा कर रहा है, गरीब कल्याण के लिए काम कर रहा है, प्रदेश की लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए अनवरत काम कर रहा है, उनको लेकर कांग्रेसियों की इतनी घटिया सोच। ऐसा लिखकर तुमने सिर्फ उनका अपमान ही नहीं किया है, बल्कि प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का भी अपमान किया है।
शिव ने खु़द को बताया फीनिक्स पक्षी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया! मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि ऐसा क्या है मामा में। कांग्रेस के लोग दिन- रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान को लेकर कई बार नींद में भी चमक जाते हैं । शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए कहां से आ गया। लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक हूं। अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा और अपनी जनता की सेवा के लिए काम शुरू कर दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं, तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे। इधर, कमलनाथ ने कहा कि ईश्वर मुख्यमंत्री को दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है ? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है, जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं।