अपने विभाग में खाली पदों की जानकारी जीएडी को देने में लापरवाही बरत रहे विभाग

– 93 हजार से ज्यादा पद खाली 40 हजार की ही रिपोर्ट पहुंची

भोपाल/गणेश पाण्डेय/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के शासकीय विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार के निर्देशानुसार सभी विभागों को अपने यहां के खाली पदों की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को देनी है। अनुमानत: प्रदेश में 93 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। लेकिन विड़बना यह है की जीएडी के पास अभी तक केवल 40 हजार पदों की ही जानकारी पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा, हेल्थ, पुलिस, अनुसूचित जाति, जनजातीय कार्य विभाग, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा जैसे बड़े डिपार्टमेंट ने अभी तक खाली पदों की जानकारी ही नहीं दी है। जीएडी के पास अभी तक 36 विभागों में ही खाली पदों का डाटा पहुंचा है। वैसे सरकारी विभागों की संख्या 56 है। यदि इनके भी डाटा उपलब्ध हुए तो करीब 93 हजार से ज्यादा पद भरने के लिए रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए जीएडी ने अभी पीएससी तथा पीईबी को निर्देश नहीं दिए हैं।
बड़े विभागों ने आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए: सरकारी विभागों में खाली पदों की गणना करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन दिन तक विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इसके बावजूद बड़े विभागों ने रिक्त पदों के आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं । वैसे एक अनुमान के अनुसार, सभी 56 विभागों में 93 हजार से ज्यादा पद खाली है। इनमें सबसे ज्यादा 30 हजार पद स्कूल शिक्षा विभाग, 18 हजार पद पुलिस विभाग, चिकित्सा शिक्षा में 3 हजार, अनुसूचित जनजाति में 5 हजार, अनुसूचित जाति में 3 हजार, पिछड़ा वर्ग में 2 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, वहीं जीएडी ने विभिन्न विभागों से  एससी, एसटी और ओबीसी के खाली पदों की जानकारी अलग से मांगी है। जीएडी के एसीएस विनोद कुमार का कहना है रिक्त पदों को लेकर अभी 36 विभागों का ही डाटा उपलब्ध हुआ है। बकाया विभागों से भी जानकारी कलेक्ट कराई जा रही है। रिक्त पदों का पूरा डाटा उपलब्ध होने के बाद ही इन्हें भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जानकारी के अनुसार कृषि कल्याण में 4,634, तकनीकी शिक्षा 2,839, राजस्व 2,688, ग्रामीण विकास 2,340, वाणिज्यिक कर 1,588, वित्त विभाग 1,133, लोक निर्माण 750, जेल विभाग 575, फॉरेस्ट 2,211 और परिवहन विभाग में 294 पद खाली हैं।

Related Articles