भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रशासन द्वारा की जाने वाली बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से बचने के लिए अब बदमाशों ने नया तरीका खोज लिया है। इसके लिए अब अपराधी अपना मकान छोडक़र किराए के मकानों को अपना नया ठिकाना बनाने लगे हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद अब पुलिस ने तय किया है कि उन्हें आश्रय देने वालों पर सख्ती की जाए। राजधानी में जैसे ही बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलने लगा, उन्होंने इससे बचने के लिए नया तरीका अपना लिया। यही वजह है कि अब वह अपना इलाका छोडक़र किराए से रहने वाले बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस उन मकान मालिकों पर शिंकजा कसेगी , जो बदमाशों को किराए पर आवास दे देते हैं और पुलिस को सूचना तक नहीं देते हैं। यही वजह है कि अब पुलिस ने तय किया है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही करेगा जो बगैर पुलिस वेरीफिकेशन के किराएदारों को रख लेते हैं।इसकेे लिए पुलिस ने शहर में अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरु कर दी है। इसके तहत पुलिस नोटिस देकर मकान मालिक को तलब करेगी।
पुलिस अफसरों का कहना है कि देखने में आ रहा है कि बदमाश अब अपना घर छोडक़र दूसरे इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने जाते तो पुलिस उनके घर पहुंचती है, तब पता लगता कि वह किराए का कमरा लेकर अन्य इलाके में रहने लगा है। उस थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं रहती है कि उक्त बदमाश उनके इलाके में रहने आ गया है। इसका खुलासा तब हो रहा है, जब उसे तलाशने घर जाते हैं। ऐसे में पुलिस की मुसीबत बढ़ जाती है। ऐसे मामलों में अपराधी तक पहुंचने में समय ज्यादा लग रहा है। अपराधी बच न सकें इसके लिए पुलिस ने अब मकान मालिक की जिम्मेदारी तय करने का निर्णय लिया है। बिना पुलिस वेरीफिकेशन कराए किसी को मकान किराए पर देने पर मकान मालिक को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी , ताकि बदमाश आसानी से किसी अन्य क्षेत्र में पनाह न ले सके।
अपराधियों को आश्रय देने वालों पर कसेगा शिकंजा
ताजा उदाहरण टेंट हाउस कारोबारी नवाज रियाज को गोली मारने वाले कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खान का सामने आया है। निशातपुरा निवासी नसीम खान के खिलाफ कई दर्जनों मामले दर्ज हंै। थाने में जो उसका पता लिखा है, वहां उसकी मां रह रही है। काफी दिनों से नसीम चोरी छिपे गौतम नगर इलाके में रह रहा था। जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता लगा कि वह कहीं और रहने लगा है। दरअसल कुछ दिनों से राजधानी में गोली चलने की वारदात ज्यादा सामने आई हैं। तलैया का टेंट हाउस कारोबारी पर गोलीकांड हो या हनुमानगंज में दोस्त पर छोटी सी बात पर गोली मारना। इससे प्रतीत हो रहा है कि राजधानी में अवैध कट्टे और पिस्टल की आवक बढ़ी है। यूपी की तर्ज पर छोटी-छोटी बात कर लोग गोली चला रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी पुलिस वह हथियार कहां से राजधानी में आ रहे इसकी जड़ तक पहुंचेगी। इसके खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
20/12/2023
0
92
Less than a minute
You can share this post!