गड़बड़झालों को लेकर इस माह लगातार कांग्रेस होगी सडक़ों पर

कांग्रेस
  • इस माह चार संभागों में बड़े आंदोलन की तैयारी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र में इस बार कई सालों बाद कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आयी। इसके बाद से ही कांग्रेस के रणनीतिकारों द्वारा नए सिरे से सरकार को घेरने के लिए योजना तैयार की जा रही है।  
परिणामस्वरूप अब कांग्रेस ने बेहद आक्रमक होकर सरकार पर हमला करने की योजना तैयार की है। यही वजह है कि अब इस माह कांग्रेस ने एक साथ चार बार बड़े आंदोलनों को करने की घोषणा की है। यह आंदोलन भ्रष्टाचार और प्रदेश में होने वाले घपले और घोटालों के विरोध में किए जाएंगे। इन आंदोलनों की शुरूआत इंदौर से करने की घोषणा की गई है।  इसके बाद मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में पार्टी बड़ी  संख्या में सडक़ों पर उतरने की भी तैयारी कर रही है। इसी तरह से भिंड में होने वाली रैली और सभा में प्रदेश के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके अलावा भोपाल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने सडक़ों पर होंगे।  कांग्रेस का यह प्रदर्शन प्रदेश के चार अगल-अलग संभागों में होगा। यह वे संभाग हैं, जो राजनैतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। दरअसल, मप्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार और कई सीनियर नेताओं के पार्टी छोड़ने की वजह से कांग्रेस इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इसकी वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संकट गना हुआ है। ऐसे में कांग्रेस बड़े आंदोलनों की शुरुआत कर सरकार के खिलाफ मुखरता से लड़ाई लडऩे का संदेश कार्यकर्ताओं को देना चाहती है।
भिंड रैली में शामिल होंगे सभी दिग्गज
9 अगस्त को भिंड में कांग्रेस के द्वारा बड़ा प्रदर्शन करना तय किया गया है। यह प्रदर्शन भाजपा सरकार के द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। लहार के मेला मैदान में पहले सभा होगी , जिसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता रैली के रूप में भिंड कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे। सभा में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह और विधायक फूल सिंह बरैया शामिल होंगे।
कब कहां होगी कांग्रेेस सडक़ों पर
पार्टी की जानकारी के मुताबिक नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ इंदौर से इसकी शुरुआत की जा रही है। यहां नगर निगम द्वारा किए घोटाले, नीट और नर्सिंग घोटले सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। इंदौर में होने वाले प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। इसके बाद 9 अगस्त को लहार, 13 अगस्त को उज्जैन और 30 अगस्त को यूथ कांग्रेस का युवा क्रांति आंदोलन भोपाल में करने का तय किया गया है। इन आंदोलनों में प्रदेश कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इस दौरान सरकार की वादा खिलाफी, प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज, कानून व्यवस्था, महंगाई, कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई समेत युवा, किसान, महिलाओं के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी।
तीसरा प्रदर्शन उज्जैन में
कांग्रेस 13 अगस्त को सीएम के गृह जिले उज्जैन में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। उज्जैन में मप्र कांग्रेस के सभी नेता जुटेंगे और महाकाल लोक, जमीन माफिया, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। पिछले दिनों उज्जैन जिले की समीक्षा बैठक के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शासन-प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद से ही जिला संगठन इसकी तैयारी में जुट गया है।
हर जगह मुद्दे होंगे अलग-अलग
कांग्रेस द्वारा इसी माह किए जाने वाले चारों आंदोलनों के लिए स्थानीय स्तर के मुद्दें तय किए गए हैं। इसकी वजह है कांग्रेस इन आंदलनों के सहारे स्थानीय स्तर पर पार्टी लोगों को कांग्रेस से जोडऩा चाहती है। इन आंदोंलनों में  स्थानीय मुद्दों के अलावा बीजेपी विधायक, सांसद और मंत्रियों के भ्रष्टाचार, उत्पीडऩ, बढ़ते अपराध, खनिज, रेत और जमीन माफियाओं के मामले प्रमुखता से उठाए जाएंगे।

Related Articles